पाक मंत्री बोले- भारत-पाकिस्तान साथ मिलकर प्रदूषण से लड़ें

धुंध एक क्षेत्रीय समस्या है। भारत और पाकिस्तान को एक साथ मिलकर इसका हल खोजने की जरूरत है। पाकिस्तान के पंजाब राज्य की पर्यावरण मंत्री जाकिया शाह नवाज खान ने यह बात कही है। जाकिया ने कहा कि भारत के दिल्ली समेत कई शहर धुंध से जूझ रहे हैं।

सब चाहते हैं कि यह जल्द खत्म हो। इसलिए इसे खत्म करने के लिए दीर्घ, लघु और मध्य कालीन योजना बनानी होगी। वह अकेले इसे रोकने के लिए कुछ नहीं सक सकती हैं। पाकिस्तान के खैबर पख्तून और ऊपरी सिंध में भी धुंध छाई हुई है। इसलिए दोनों देशों की केंद्र सकार ही कदम उठा सकती है।