बढ़ता ही जा रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की जांच में मिले चार डेंगू पॉजिटिव…

डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल में कराई गई मरीजों की जांच में चार डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को दी गई है। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 84 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित इलाकों में निरोधात्मक कार्रवाई का दावा कर रही है।
जिला अस्पताल में अब तक 320 मरीजों की जांच की गई है। यहां पर चार और मरीजों में डेंगू पॉजिटिव मिला है। वहीं पर डेंगू वार्ड में रामू जायसवाल, धर्मेंद्र, प्रीतम, कमलेश व अनामिका भर्ती हैं। इनका इलाज चल रहा है। इन मरीजों के इलाज के लिए अलग से टीमें लगाई गई हैं। इससे इतर मलेरिया जैसी बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। आइटीआइ रोड पर फलाहारी आश्रम के सामने रह रहीं रोहिणी सिंह, अरविद मलेरिया से पीड़ित हैं। चिल्ड्रेन वार्ड में तीन अन्य बच्चे निमोनिया पीड़ित भर्ती कराए गए हैं। हरसिंहपुर में दवा का छिड़काव करने के साथ ही रक्त के नमूने लिए गए हैं। इनसेट
यहां कराएं जांच
– अगर आप बुखार से पीड़ित हैं, डेंगू की आशंका है तो आपको जांच के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जिला अस्पताल में यह जांच एक रुपये के पर्चे पर उपलब्ध है। यही नहीं, चिकित्सकों की सलाह पर मरीजों को प्लेटलेट्स भी दिया जा रहा है। इनसेट
दर्ज कराई शिकायत
-आइटीआइ रोड निवासी ज्ञान सिंह का कहना है कि गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं। हर कोई इससे परेशान है लेकिन, जिम्मेदार बेफिक्र हैं। आवास विकास कॉलोनी के अंशू का कहना है कि मच्छर रोधी दवाओं का कहीं पर कोई छिड़काव नहीं हो रहा है। ऐसे में बीमारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।