बड़े अरमान से लगाते हैं साबुन और शैम्पू, असलियत जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

आप जिन साबुन और शैम्पू को इस अरमान के साथ लगाते हैं कि उससे आपकी त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ जाएगी, वह दरअसल कैंसर की वजह बन सकते हैं।
Wife और Girlfriend में ये होता है अंतर, हर मर्द को जाननी चाहिए ये बातें
अमेरिका में बैन किए गए साबुन और शैम्पू
अमेरिका में ऐसे ही कुछ साबुन और शैम्पू के उपयोग पर रोक लगा दिया गया है, जिनमें जहरीले रसायन पाए गए हैं। यूएस सिनेट के अनुसार कुछ खास साबुन, शैम्पू और क्रीम में ऐसे रसायन पाए गए हैं, जो कैंसर की वजह बनते हैं।
खतरनाक कैमिकल पाए जाते हैं
एक अध्ययन में शामिल साबुन और शैम्पू में 4-डायऑक्सेन नाम का रसायन पाया गया। अध्ययनकर्ताओं के अनुसार इस केमिकल से नाक, लिवर और स्तर कैंसर का खतरा रहता है।
कंपनियां खुलकर करती हैं इनका प्रयोग
आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि ब्यूटी प्रोडक्ट एंड कॉस्मेटिक्स बनाने वाली कंपनियां बच्चों से संबंधित उत्पादों में भी इसका खुलकर इस्तेमाल करती हैं। यही नहीं, कुछ संस्क्रीन, लिप बाम और एसपीएफ युक्त प्रोडक्ट में ओक्सीबेंजोन नाम का रसायन पाया जाता है, जो शरीर में हार्मोन्स के संतुलन को बिगाड़ता है और इनकी वजह से रिप्रोडक्टिव सिस्टम भी प्रभावित हो सकता है।
नेल रिमूवर भी कम खतरनाक नहीं
वहीं नेल रिमूवर और नेल पॉलिश में वोलेटाइल पेट्रोकेमिकल सॉल्वेंट और पेंट थिनर के रूप में इस्तेमाल होने वाला न्यूरोटॉक्सिक रसायन की वजह से सांस की बीमारी हो सकती है। परफ्यूम, मेकअप, हैंड सेनीटाइजर, डीयोड्रेंट, टूथपेस्ट, बेबी वाइप्स, लोशन आदि में फेनोग्जीथनोल पाया जाता है, जिससे त्वचा की बीमारियां होती हैं। जानवरों पर आधारित एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि इससे ब्लैडर डैमेज भी हो सकता है।