बड़ा मंगल पर बना रहे हैं कैंची धाम जाने का प्लान, तो यहां जान लें पहुंचने का आसान रास्ता और सही समय

मंगलवार को हनुमान-जी का दिन माना जाता है। लेकिन ज्येष्ठ माह का मंगलवार बेहद खास होता है। ऐसा माना जाता है कि इसी महीने हनुमान जी पहली बार अपने प्रभु श्री राम से मिले थे। इसलिए इस महीने आने वाले हर मंगलवार को बेहद खास माना जाता है। इस महीने में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। बड़ा मंगल के मौके पर कई भक्त कैंची धाम के दर्शन करने का प्लान भी बनाते हैं।
नीम करोली बाबा को उनके भक्त हनुमान जी का अवतार मानते हैं। नीम करोली बाबा बेहद सादा जीवन जीते थे और दूसरों की सेवा में उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। ऐसे में अगर आप भी बड़ा मंगल के मौके पर कैंची धाम जाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं वहां पहुंचने का रास्ता, समय और अन्य जरूरी बातें।
कैसे पहुंचे कैंची धाम?
कैंची धाम तक की यात्रा आप सड़क, रेलवे या हवाई मार्ग, तीनों से ही आसानी से कर सकते हैं। सड़क के जरिए आपको लगभग 6-7 घंटे का समय लगेगा। कैंची धाम नैनीताल के पास स्थित है। सड़क मार्ग से यहां पहुंचने के लिए आप बस या कार से भी जा सकते हैं। रेलवे मार्ग से यहां पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी स्टेशन काठगोदाम है। यहां से आप टैक्सी के जरिए आराम से कैंची धाम पहुंच सकते हैं। अगर आप हवाई जहाज से यहां पहुंचना चाहते हैं, तो पंतनगर हवाई अड्डा से आप कैब के जरिए कैंची धाम पहुंच सकते हैं।
कैंची धाम पहुंचने में खर्च कितना होता है?
आपका ट्रैवल एक्सपेंस इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैंची धाम जाने के लिए किस मार्ग को चुनते हैं। हवाई मार्ग आपको सबसे महंगा पड़ेगा। इसके अलावा आपका कैब आदि का खर्च होगा। ट्रांसपोर्ट के अलावा, वहां रुकने और खाने-पीने पर आपके पैसे खर्च होंगे, जो ज्यादा नहीं है।
कैंची धाम जाने का सबसे बेस्ट समय
कैंची धाम उत्तराखंड में स्थित है। यहां जाने के लिए मार्च से जून का महीना सबसे बेस्ट होता है, क्योंकि इस समय यहां जाकर आपको गर्मी से भी राहत मिलती है और यहां का शांत और खूबसूरत वातावरण आपके मन को भी शांति देता है। कैंची धाम के आसपास की जगहें बेहद सुंदर हैं, जहां आपको बेहद सुकून का अनुभव होगा।