बजरंग दल के कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे पर पार्क में बैठे कपल की कराई शादी, खूब मचाया उत्पात

झारखंड की राजधानी रांची में वैलेंटाइन डे के मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्यार का रंग बदरंग किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रांची के पार्कों में खूब उत्पात मचाया.

बजरंग दल के कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते हुए पार्क में घुसे और कई प्रेमी जोड़ों को जबरदस्ती खदेड़ा. यही नहीं, एक जोड़े की तो शादी तक करा दी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती प्रेमी युगलों के फोन छीन लिए और उनसे उनके घर वालों को कॉल किए. साथ ही पार्क में वापस ना आने की धमकी दी.

जब इसकी खबर पुलिस को मिली तब पुलिस मौके पर पहुंचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित कई प्रेमी युगलों को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि पुलिस बल पार्क में पहुंचा और हुड़दंगियों से निपटने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें: निर्भया केस में फैसले से पहले अचानक बेहोश हुई जस्टिस भानुमति, अब सोमवार को होगी सुनवाई

उधर, जमशेदपुर के जुबली पार्क में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और शिवसैनिकों ने प्रेमी युगल के खिलाफ जुबली पार्क पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया.

बजरंग दल के लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन प्रेमी युगल अपनी जान बचाकर भागते नजर आए. हालांकि, बजरंग दल और शिवसैनिकों को लेकर शहर के पार्कों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम.

यहां पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी को भी नियुक्त किया गया ताकि प्रेमी युगल को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. दंडाधिकारी सरोज कुमार ने कहा कि हुडदंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. इससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button