बछड़े की मौत पर रखी शर्त, 5 साल की बेटी की शादी करो, दहेज दो

 MP के गुना जिले में पंचायत ने एक पिता को अनोखा फरमान सुनाया है। पंचायत एक युवक से कहा है कि अगर समाज में शामिल होना है तो पांच साल की बेटी की शादी आठ साल के बच्चे से करानी होगी।

खून से नहाती थी ये रानी, इसके बारे में जानकर दंग रह जाएंगे


बछड़े की मौत पर रखी शर्त, 5 साल की बेटी की शादी करो, दहेज दो

बछड़े की मौत के बाद से पंचायत ने जगदीश के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था। समाज ने उस वक्त महापंचायत कर दोबारा समाज में शामिल होने के लिए गंगा स्नान और पूरे गांव को भंडारे का फरमान सुनाया था.।जगदीश के परिवार ने किसी तरह पंचायत के फैसले को पूरा किया, लेकिन इसके बाद भी समाज के लोगों ने गांव में सभी तरह का लेन-देन, गांव के हैंडपंप से पानी बंद करा दिया था।

बछड़े की मौत के बाद से पंचायत ने जगदीश के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था। समाज ने उस वक्त महापंचायत कर दोबारा समाज में शामिल होने के लिए गंगा स्नान और पूरे गांव को भंडारे का फरमान सुनाया था.।जगदीश के परिवार ने किसी तरह पंचायत के फैसले को पूरा किया, लेकिन इसके बाद भी समाज के लोगों ने गांव में सभी तरह का लेन-देन, गांव के हैंडपंप से पानी बंद करा दिया था।

महापंचायत में सुनाया ‘शादी’ का फरमान : 
तीन साल से एक बछड़े की मौत की सजा झेल रहे इस परिवार को समाज के एक नए फरमान ने तोड़कर रख दिया। बुधवार को गांव में एक महापंचायत का आयोजन किया गया, इसमें इस परिवार की पांच साल की बेटी की शादी जबरन 8 साल के एक बच्चे से तय करा दी। साथ ही एक लाख रुपए का दहेज अदा करने पर ही परिवार को समाज में दोबारा शामिल करने का फैसला लिया गया।

मां ने लगाई अधिकारियों से गुहार : 
पांच साल की बेटी की शादी का फरमान सुन मासूम की मां के होश उड़ गए है। उसने जिला मुख्यालय पहुंचकर अफसरों से शादी रुकवाने की गुहार लगाई। महिला की शिकायत पर अफसरों ने तुरंत एक दल को गांव में भेजा है। मामले की जांच कराई जा रही है।
Back to top button