बच्चों ने दायर की याचिका, कहा- अब पूरे देश में लगना चाहिए पटाखों पर बैन
दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पूरे देश में पटाखों की बिक्री और चलाने पर पाबंदी लगाने की गुहार की गई है। याचिका अर्जुन गोपाल सहित तीन बच्चों की ओर से दायर की गई है।
याचिका में कहा गया कि यह देखते हुए कि दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक होने के बावजूद पटाखा विक्रेताओं ने चोरी छिपे पटाखों की बिक्री की। साथ ही दीवाली पर देर रात पटाखे चलाने की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
याचिका में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूरे देश में पटाखों चलाने और बिक्री पर रोक लगाने की गुहार की गई है। याचिका में कहा गया कि चेन्नई में पटाखों की वजह से भारी वायु प्रदूषण हो गया था। हवाई जहाज की आवाजाही तक प्रभावित हो गई थी।
ये भी पढ़े: टीवी की स्टार बहू ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिनी स्कर्ट में लगाती दिखीं ठुमके…देखें तस्वीरें!
याचिका में कहा गया है कि एक नवंबर के बाद भी दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक जारी रहनी चाहिए। शादी का सीजन शुरू होने वाला है। साथ ही क्रिसमस और नववर्ष भी हैं। ऐसे में पटाखों की भारी मांग होगी।