बच्चों ने केवल 30 रुपये में छोटी सी JCB बना कर सभी को चौंका डाला, बिलकुल असली मशीन की तरह करती है काम!

जेसीबी (JCB) मशीन की भारत में खासी लोकप्रियता है. इसका उपयोग जगह जगह होता है. निर्माण कार्यों और इमारतों के तोड़ फोड़ में यह मशीन बहुत उपयोगी है. वैसे इसका आम उपयोग तेजी से जमीन में खोद कर मिट्टी निकालना है, जिससे निर्माण का स्थान तैयार हो सके. हैरानी की बात लगती है कि इस मशीन को आम लोग भी बहुत पसंद करते हैं. जहां कहीं भी इस मशीन का इस्तेमाल होता है, लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं. यही कारण है कि जब स्कूल के बच्चों ने एक छोटी सी जेसीबी बनाई तो उनका वीडियो भी वायरल हो गया. कमाल की बात ये है कि इस काम करने वाली नन्हीं जेसीबी की कीमत केवल 30 रुपये है.
खास मशीन होती है जेसीबी
जेसीबी आम मशीन नहीं है. यह आज के दौर की यांत्रिकी इन्जीनियंरिंग के बेहतरीन नमूना है. निर्माण उद्योग में उपयोग में आने वाला एक बहुत ही उपयोगी उपकरण होता जा रहा है. वैसे आम लोगों के लिए यह मशीन अतिक्रमण हटाने के लिए इस्तेमाल होने वाला यंत्र हो सकता है. लेकिन यह इसका केवल अतिरिक्त उपयोग है.
टेबल पर रख सकते हैं इसे
वीडियो में बच्चों ने छोटी सी जेसीबी बनाई है. इसमें तीन बच्चे एक टेबल पर छोटी जेसीबी रख कर बैठे हैं जिनमें से एक इसका संचालन कर रहा है. जेसीबी के आगे रेत पड़ी है और बच्चा उसका इस्तेमाल कर रेत जेसीबी से उठा कर पास में नीचे डाल रहा है. यह मशीन केवल एक मॉडल नहीं है बल्कि पूरी तरह काम भी कर रही है.
जेसी की ताकत
जेसीबी मशीन बहुत ताकतवर होती है. यह बहुत भारी सामान उठा सकती है, यह कंक्रीट की रोड़ तक में छेद कर उसे तोड़ कर गड्ढा बना सकती है. जो कि आम मज़दूरों के लिए बहुत मुश्किल काम होता है. हां, यह अलग बात है इसके लिए मशीन के आगे का हिस्सा बदलना पड़ता है. यही कारण है कि सड़क निर्माण समय के अलावा सड़के आसपास खुदाई के कामों के लिए भी इस मशीन की जरूरत पड़ती है.