बच्चों के लिए कपड़ा बनाने वाली कंपनी दे रही एक पर 4 बोनस शेयर

कार्निका इंडस्ट्रीज ने असाधारण आम बैठक (EGM) में शेयरधारकों ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी। बैठक में पूंजी वृद्धि, बोनस शेयर इश्यू, प्रबंधकीय वेतनवृद्धि और संबंधित पक्ष के साथ लेन-देन से जुड़े अहम निर्णय लिए गए हैं। सबसे पहले, कंपनी ने अधिकृत शेयर पूंजी को 25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह कदम भविष्य की पूंजीगत जरूरतों और विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

बैठक में दूसरा बड़ा निर्णय बोनस शेयर जारी करने का रहा। कंपनी अब पात्र निवेशकों को 1 शेयर पर 4 नए इक्विटी शेयर 10 रुपये के अंकित मूल्य पर जारी करेगी। इसके लिए एक रिकॉर्ड डेट बोर्ड तय करेगी। इस कदम से निवेशकों का विश्वास और मजबूत होने की उम्मीद है। इसके शेयर ने 6 महीनों में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

तीसरा प्रस्ताव कंपनी के प्रबंध निदेशक निरंजन मुंध्रा तथा पूर्णकालिक निदेशक शिवशंकर मुंध्रा और महेश कुमार मुंध्रा के वेतन में बढ़ोतरी से जुड़ा रहा। विशेष प्रस्ताव के तहत इनकी पारिश्रमिक सीमा 1 अप्रैल 2025 से 10 लाख रुपये तक करने को मंजूरी दी गई।

इसके अलावा कंपनी ने संबंधित पक्ष श्री गारमेंट्स के साथ वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अधिकतम 50 करोड़ रुपये तक के लेन-देन को भी स्वीकृति दी है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि ये लेन-देन आर्म्स लेंथ प्राइसिंग और सामान्य कारोबारी शर्तों के तहत किए जाएंगे।

कंपनी सचिव ने बैठक में बताया कि ई-वोटिंग और इलेक्ट्रॉनिक मतदान प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच के लिए सीएस पूनम बिनानी को स्क्रूटनाइजर नियुक्त किया गया है। मतदान के परिणाम एनएसई और एनएसडीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक समाप्ति के बाद भी 15 मिनट तक ई-वोटिंग जारी रही। कार्निका इंडस्ट्रीज के इन फैसलों से न केवल कंपनी की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ होगी बल्कि शेयरधारकों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

कार्निका इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस
Karnika Industries का शेयर आज 3 फीसदी उछला। यह ₹783 पर ट्रेड कर रहा है। इसके शेयर ने 3 महीने में 11.28% का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में इसमें 107.34% का उछाल देखने को मिला। यानी इसके स्टॉक ने 6 महीनों में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया।

कार्निका इंडस्ट्रीज के बारे में
कर्णिका इंडस्ट्रीज 2017 में बनी थी। यह बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़ों का निर्माण और व्यापार करती है। 17 सितंबर 2024 को, कंपनी को हरियाणा के एक ग्राहक से बच्चों के कपड़ों की आपूर्ति के लिए 20 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 4 सितंबर 2024 को, कंपनी को वाराणसी के एक परिधान मेले से बच्चों के कपड़ों की आपूर्ति के लिए 40 लाख रुपये का ऑर्डर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button