बच्चे संग पति से मिलने विदेश जा रही थी महिला, एयरलाइन कंपनी ने की बड़ी भूल

प्लेन के टिकट इतने महंगे होते हैं कि हर कोई चाहता है किसी तरह उन्हें टिकट का किराया कम पड़ जाए यहां कहीं से डिस्काउंट मिल जाए. मगर डिस्काउंट की जगह जब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं तो लोगों को दुख होता है. ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ जो अपने 5 महीने के बच्चें संग पति से मिलने विदेश जा रही थी. मगर एयरलाइन कंपनी की एक बड़ी भूल की वजह से उसे 2 लाख से ज्यादा का चूना लग गया. फिर उसने कंपनी से काफी अनुरोध किया कि उसके पैसे लौटाए जाएं मगर जब कंपनी नहीं मानी, तब उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया और उसे जीत हासिल हुई.
अमेरिका की एक महिला यात्री ने दावा किया है कि अमेरिकन एयरलाइंस ने टिकटिंग में हुई गलती के चलते उससे 3,000 डॉलर (2.6 लाख रुपये) से अधिक की रकम वसूल ली और शुरुआत में पैसे लौटाने से भी इनकार कर दिया. अंत में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एयरलाइन को उसे पैसा लौटाना पड़ा. कैलिफ़ोर्निया की रहने वाली कटी नाम की महिला ने अपने टिकटिंग अनुभव को टिकटॉक पर साझा किया. उन्होंने वीडियो की शुरुआत में कहा, “अमेरिकन एयरलाइंस ने मुझसे गलती से हजारों डॉलर वसूल लिए और अब वे मुझे पैसा लौटाने से मना कर रहे हैं.” यह वीडियो 16 लाख से अधिक बार देखा गया. बाद में उन्होंने वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है. कटी ने बताया कि उनके पति सेना में कार्यरत हैं और वे अपने पांच महीने के बच्चे के साथ जापान में उनसे मिलने गई थीं. वापसी का टिकट पहले से लेने के बजाय, उन्होंने क्रेडिट कार्ड से अर्जित एयरलाइन माइल्स का उपयोग कर टिकट बुक करने की योजना बनाई.