बच्चे मैदान में मजे से खेल रहे थे कबड्डी, तभी अचानक से आसमान से गिरी बिजली

इस पूरे हादसे की खास बात यह रही कि गनीमत से किसी भी बच्चे को चोट नहीं लगी। सभी खिलाड़ी सही सलामत बच गए। लेकिन बिजली गिरते ही मैदान में भगदड़ मच गई और हर कोई अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़ा।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को डरा दिया। यह वीडियो किसान डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा गया कि कुछ बच्चे बारिश के दौरान मैदान में कबड्डी खेल रहे थे। खेल के बीच अचानक आसमान से बिजली गिरी और तेज धमाका हुआ। यह नजारा इतना खौफनाक था कि बच्चे घबराकर इधर-उधर भागने लगे। जो छात्र वीडियो बना रहा था, वह भी डर के मारे भागा और सुरक्षित जगह पहुंचकर ही रुका। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे हादसे की खास बात यह रही कि गनीमत से किसी भी बच्चे को चोट नहीं लगी। सभी खिलाड़ी सही सलामत बच गए। लेकिन बिजली गिरते ही मैदान में भगदड़ मच गई और हर कोई अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़ा। सोचिए, अगर बिजली जरा भी पास गिर जाती तो कॉलेज की इमारत, पेड़ या छात्र गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते थे। यही वजह है कि इस घटना का वीडियो देखने के बाद लोग सहम गए और सोशल मीडिया पर भी इसे डरावना बताया जा रहा है।

अचानक आसमान से गिरी बिजली
बस्ती के किसान डिग्री कॉलेज में यह घटना उस समय हुई जब दर्जनों बच्चे खेल रहे थे। बारिश का मौसम था और बच्चे खेल में मस्त थे। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि अचानक आसमान से बिजली गिर सकती है। जैसे ही यह हादसा हुआ, बच्चों के चेहरों पर डर साफ नजर आया। हर कोई अपनी जान बचाने में जुट गया।

अब तक हो चुकी है इतनी मौतें
अब अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2025 में बिजली गिरने की घटनाओं से राज्यभर में लगभग 109 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा राहत आयुक्त कार्यालय, सरकारी रिपोर्ट और मीडिया स्रोतों पर आधारित है। अधिकतर हादसे अप्रैल से जून के बीच हुए हैं। इस दौरान मानसून और प्री-मानसून की वजह से आंधी-तूफान और गरज-चमक वाले ज्यादा देखने को मिलती हैं। इसी वजह से बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। बस्ती का यह वीडियो भले ही एक डरावनी याद बनकर रह गया हो, लेकिन यह हमें सावधान रहने की सीख देता है। बच्चों की जान तो बच गई, मगर अगर बिजली पास में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसलिए जरूरी है कि लोग मौसम के हालात को गंभीरता से लें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button