बचपन की चोट के निशान को मिटाएँ इन घरेलू उपयों की मदद से

चेहरे पर या शरीर के किसी भी भाग में चोट का निशान रहना बहुत ही गंदा सा प्रतीत होता है। बचपन के दिनों में अक्सर ही खेल खेल में लगी चोटों के घाव तो आसानी से भर जाते थे लेकिन उनके निशान हमेशा के लिए रह जाते है। इन निशानों का हमारी मानसिकता पर भी असर पड़ता है। इन निशानों से छुटकारा पाने के लिए लोग सर्जरी करवाते है जिसमे बहुत से पैसे खर्च हो जाते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आपको बिना पैसे खर्च किए ही इन निशानों से छुटकारा मिल जायेगा, तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में…

* चेहरे की चोट के निशान मिटाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल और 2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 1 घंटे के लिए लगाएं। हफ्ते में 3 बार एेसा करने से चोट के निशान गायब होने लगेंगे।

* चोट के निशान को गायब करने के लिए नींबू पेस्ट बैस्ट है। नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो चोट के निशानों को हल्का करने में सहायक होते हैं। मगर ध्यान रहें कि नींबू को ज्यादा ना रगड़े।

beauty tips,tips to remove injury marks,clear skin ,साफ़ त्वचा, ब्यूटी टिप्स, निशानमुक्त त्वचा, चोट के निशान

* स्किन पर शहद लगाने से डेड टिशू और सैल्स आसानी से बाहर निकल जाते हैं। रोजाना शहद की कुछ बूंदे चोट के निशान पर लगाने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देने लेगेगा।

* खीरा सूखी त्वचा में नमी लाने का काम करता है। स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ ही खीरा चोट के निशान मिटाने में भी सहायक है।

* एलोवेरा जेल वैसे भी फेस के लिए बहुत ही फायदेमंद है। एलोवेरा जेल को दाग पर लगाएं। रात को इसका इस्तेमाल करने से जल्द फायदा मिलेगा।

Back to top button