बगरू में लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

बगरू इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले लेबर इंस्पेक्टर की उनके ही एक रिश्तेदार ने आपसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। आरोपी रिश्ते में मृतक का साला है।
जयपुर के बगरू इलाके एक साले ने अपने ही जीजा की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार लेबर इंस्पेक्टर शंकर बलाई मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। लौटते समय आरएसी जवान अजय ने शंकर को गोलियों से भून दिया। आरोपी ने शंकर पर करीब 7 राउंड फायर किए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हत्यारा जवान अजय और इंस्पेक्टर शंकरलाल रिश्ते में साला-जीजा हैं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि अजय मानसिक तनाव में था। शंकरलाल ने ही अजय की सगाई करवाई थी, लेकिन बाद में पता चला कि युवती का किसी और से प्रेम संबंध था। इस कारण रिश्ता टूट गया। युवती ने मिलने से इंकार करते हुए शंकरलाल का नाम लिया, जिससे अजय ने उन्हें ही दोषी मान लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय ने युवती से आमने-सामने बैठकर बात करने की कोशिश की, तो उसने मना कर दिया और कहा कि “शंकरलाल भाईसाहब ने मिलने से मना किया है।” इसी बात को लेकर अजय अंदर ही अंदर घुटता रहा और इस वजह से शंकरलाल को ही अपनी परेशानी की जड़ मान लिया।
घटना बगरू थाना इलाके में मंगलवार सुबह 6.30 बजे की है। आरोपी अजय सुबह जयपुर से शंकरलाल के घर बगरू पहुंचा था। उस वक्त शंकरलाल मॉर्निंग वॉक पर गए थे। जैसे ही वे वापस लौटे तो हत्यारे ने एसएलआर राइफल से करीब 7 राउंड फायर कर दिए। हत्या के बाद आरोपी ने फुलेरा थाना में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है।
वाटिका इन्फोटेक सिटी में हुई वारदात
इधर कॉलोनीवासियों में घटना को लेकर रोष है। सोसायटी के रहवासी भुवनेश गोयल का कहना है कि बिल्डर द्वारा करोड़ों रुपये वसूलने के बाद भी एक जवान बंदूक लेकर कॉलोनी में घुस गया और अंधाधुंध गोली चलाकर सरकारी कर्मचारी की हत्या कर दी। किसी भी गार्ड ने बाहर से आई टैक्सी को रोककर पूछा भी नहीं कि कहां जा रहे हो। वहीं दूसरी ओर बिल्डर वाटिका इन्फोटेक सिटी के निवासियों से सुरक्षा के नाम पर करोड़ों रुपये वसूल रहे हैं।