बगदाद में 10 लाख पेंसिलों की अनोखी दुकान, सोशल मीडिया पर वायरल.

किसी को करेंसी नोट जमा करने का शौक होता है, किसी को सिक्के का, तो किसी को किसी ना किसी तरह की अनूठी चीजों को जमा करने का. आपको भी किसी ना किसी तरह का शौक जरूर होगा. पर कई लोगों के शौक जानकर हैरानी होती है. और उनके शौक में उनका हुनर भी छिपा होता है. एक ऐसा ही शख्स है जिसे पेंसिल जमा करने का शौक है. लेकिन वह केवल उन्हें जमा नहीं करके नहीं रखता, बल्कि उसकी पेंसिल की दुकान है. दुकान कीखास बात ये है कि दस लाख पेसिंल हैं.

मुश्किल से मिली दुकान
इस दुकान के बारे में सोशल मीडिया पर एक भारत की अंकिता कुमारी ने जानकारी दी है. उनका कहना है कि उन्होंने बहुत ही मुश्किल से ये दुकान खोजी है. पहले  उन्हें लग रहा था कि यह दुकान तेहरान में हैं, उन्होंने उसे तेहरान में खोजा भी था. लेकिन आखिर उन्होंने बगदाद में ऐसी दुकान मिल ही गई.

दस लाख पेंसिल
यह दुकान बगदाद के अली अल मान्दलावी की है जो 40 सालों से यह दुकान चला रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि छोटी सी जगह पर  इस दुकान में दस लाख पेंसिल हैं और उन्होंने बहुत ही अनूठे ढंग से रखा गया है जिससे पेंसिल के सिरे कई जगह अनोखी आकृतियां बनाती भी दिखाई दे रही हैं. कहीं कोई डिजाइन बनी है तो कहीं कोई चेहरा.

बहुत खुशी हुई दुकान मिलने पर
वीडियो में हम देखते हैं कि अंकिता एक दुकान पर हैं और बहुत ही ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं. यह दुकान मिलने की खुशी उनसे छिप नहीं रही है. वे खुद बता रही हैं कि कैसे उन्हें लगा था कि दुकान तेहरान में है और उन्होंने तेहरान में इस दुकान को कितना तलाशा?

कितनी पेंसिल हैं का सवाल?
उत्साह में ही अंकिता ने अली से पूछा कि दुकान में कितनी पेंसिल हैं, तो जवाब सुन कर वह हैरान रह गईं. मन्दलावी ने बताया कि  उनकी दुकान पर दस लाख पेंसिल हैं और खास बात ये है कि उन्होंने एक-एक पेंसिल के बारे में पता है कि वह कहां रखी है. इसके बाद मन्दलावी ने उन्होंने 60 साल पुरानी पेंसिल भी तोहफे में दी.

Back to top button