बंदर संग सेल्फी ले रही लड़की पर अचानक हमला, मजाकिया पल बना हड़कंप

लड़की सेल्फी मोड में वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू करती है। फोन को आगे पकड़कर मुस्कुराती है और कोशिश करती है कि बंदर भी फ्रेम में आ जाए। मजे में वह विक्ट्री साइन बनाती है और बिना किसी डर के कैमरे के सामने पोज देती रहती है।
सोशल मीडिया पर हर दिन न जाने कितने वीडियो आते-जाते रहते हैं। कुछ मजेदार होते हैं, कुछ इमोशनल और कुछ ऐसे जो देखते ही देखते धमाका कर देते हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो इन दिनों तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है। यह वीडियो देखने में तो हल्का-फुल्का और फनी लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में ऐसा मोड़ आता है कि हंसी की जगह डर लगने लगता है। इसमें एक लड़की पार्क में घूमते-घूमते एक बंदर से सामना करती है और उसकी यही मुलाकात थोड़ी देर में एक छोटे से हादसे में बदल जाती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत काफी नॉर्मल तरीके से होती है। लड़की आराम से पार्क में टहल रही होती है। मौसम सुहावना है, हवा हल्की चल रही है और चारों तरफ हरियाली फैली है। इसी दौरान उसकी नजर एक बंदर पर जाती है जो पेड़ के पास चुपचाप बैठा होता है। लड़की बंदर को देखकर खिल उठती है। उसे लगता है कि ये एक प्यारा-सा मोमेंट है जिसे कैमरे में कैद किया जा सकता है। वह तुरंत अपना फोन निकालती है और कैमरा ऑन कर लेती है।
बंदर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करती है लड़की
लड़की सेल्फी मोड पर वीडियो बनाना शुरू करती है। वह फोन को सामने पकड़े हुए मुस्कुराती है और बंदर को फ्रेम में लाने की कोशिश करती है। मजे-मजे में विक्ट्री का साइन भी बनाती है और बिल्कुल बेफिक्र होकर कैमरे में पोज देती है। उस समय उसे शायद अंदाजा भी नहीं होता कि अगला पल उसके लिए कुछ अलग ही प्लान लेकर खड़ा है।
बंदर को लड़की की यह हरकत नहीं आती पसंद
जैसे ही लड़की फ्रेम सेट कर के बंदर की ओर इशारा करती है, बंदर की शक्ल बदल जाती है। वह अचानक चिढ़ जाता है और बिना कुछ सोचे समझे लड़की की ओर तेजी से झपट पड़ता है। वीडियो में बंदर की यह हरकत इतनी जल्दी होती है कि लड़की को शायद संभलने का मौका भी नहीं मिलता। अचानक कैमरा जोर से हिलता है और नीचे गिर जाता है। मोबाइल जमीन पर गिरकर उलट-पुलट होता रहता है। इस बीच सिर्फ लड़की की तेज चीख सुनाई देती है और बंदर की उग्र हरकतें कैमरे के फ्रेम में झलकती हैं। कुछ ही सेकंड में वीडियो कट हो जाता है, जिससे यह पता नहीं चल पाता कि लड़की कितनी घायल हुई या बाद में क्या हुआ।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग अब तक देख चुके हैं। लाइक्स और व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं और लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में भी तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि लगता है दीदी को कान के नीचे ठीक-ठाक लग गई होगी। दूसरे ने कहा कि यह बंदर तो काफी तेज-तर्रार निकला और लड़की को बिल्कुल भाव नहीं दिया। वहीं एक और यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि रील बनाने वाले “मोंकेश भाई” को शायद कैमरा पसंद नहीं आया।





