बंगाल और असम से जल्द शुरू होगी अमृत भारत एक्सप्रेस

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को घोषणा की कि बंगाल और असम से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए जल्द ही नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

वैष्णव ने अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल पर इन ट्रेनों के शुरुआती और अंतिम स्टेशनों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र को बंगाल और असम से जोड़ेंगी।

इन रूटों को जोड़ेंगी ट्रेनें

ये ट्रेनें गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक, डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर), न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु, अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल), कोलकाता (संतरागाछी)-तंबरम, कोलकाता (हावड़ा)-आनंद विहार टर्मिनल और कोलकाता (सियालदह)-बनारस को जोड़ेंगी।

मंत्रालय ने क्या कहा?

रेलवे द्वारा किफायती लंबी दूरी की कनेक्टिविटी के विस्तार के निरंतर प्रयासों के तहत, प्रमुख मार्गों पर नौ अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं शुरू की जा रही हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस रोजमर्रा के यात्रियों के लिए वरदान साबित हुई है। मंत्रालय ने कहा कि दिसंबर 2023 में शुरू होने के बाद से 30 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें परिचालन में हैं और केवल एक सप्ताह के भीतर नौ नई सेवाएं जोड़ी जाएंगी।

मंत्रालय ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस की नई सेवाएं पूर्वी और उप-हिमालयी क्षेत्रों से दक्षिण, पश्चिम और मध्य भारत के प्रमुख गंतव्यों तक रेल संपर्क का विस्तार करेंगी।

ट्रेन के कोच में यात्रियों को फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल और बोतल होल्डर, रेडियम फ्लोर स्टि्रप्स, आरामदायक सीटें और बर्थ, इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक फ्लशिंग वाले आधुनिक शौचालय, अग्निशमन तंत्र और दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था शामिल हैं।

मंत्रालय ने आगे कहा कि फास्ट चार्जिंग पाइंट और पैंट्री कार लंबी दूरी की यात्रा को और भी आरामदायक बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button