बंगाली अंदाज में होना है तैयार तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप दुर्गा पूजा में पारंपरिक बंगाली अंदाज में तैयार होना चाहती हैं तो ये लेख आपके काम का होने वाला है। यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स, जिसे फॉलो करने के बाद आपका लुक देखकर सबसे खूबसूरत लगेगा।
Durga Puja Look: दुर्गा पूजा सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि संस्कृति, फैशन और परंपरा का मेल है। वैसे तो ये मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल में ही मनाई जाती है, लेकिन अब इसकी धूम भारत के कई राज्यों में देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आप भी इस बार दुर्गा पूजा में बंगाली लुक अपनाना चाहती हैं, तो ये लेख आपके काम का है। परफेक्ट बंगाली लुक के लिए आपको सिर्फ अपने कपड़े पर ही नहीं, बल्कि हर एक एलिमेंट पर खास ध्यान देना होगा।
आपको ध्यान रखना होगा कि साड़ी कैसे पहनें, बालों का स्टाइल क्या हो, ज्वेलरी कौन-सी चुनी जाए और मेकअप कैसा हो। ये सभी चीज़ें आपके पूरे लुक को परफेक्ट बनाती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बंगाली अंदाज में तैयार होकर इस दुर्गा पूजा पर सबका दिल जीत सकती हैं। आप इतनी सुंदर दिखेंगी कि हर कोई आपको देखकर कहेगा, “खूब सुंदर!”
साड़ी हो सही
बंगाली अंदाज में तैयार हो रही हैं तो लाल पार साड़ी ही पहनें। ध्यान रखें कि बंगाली लुक के लिए ये साड़ी सबसे अहम होती है। ये वहां की पारंपरिक साड़ी होती है, जिसे खासतौर पर दुर्गा पूजा के मौके पर पहना जाता है। ये सिल्क या कॉटन फैब्रिक में आती है। इसलिए इसे पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखाएं।
मेकअप हो लाइट
इस लुक के साथ अपने बाकि मेकअप को लाइट करके आंखों और होंठों को हाइलाइट करें। इसके लिए आंखों में काजल लगाएं। होंठों पर लाल रंग की लिपस्टिक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। ये देखने में काफी अच्छा लगता है।
पहनें चूड़ियां
लाल पार साड़ी के साथ लाल रंग की चूड़ियां पहनना ही अच्छा माना जाता है। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इसके साथ हरे रंग की चूड़ियों को अपने हाथों में पहनें। आप चाहें तो चूड़ियों का सेट बनाकर भी अपने हाथों में कैरी कर सकती हैं, ये भी देखने में अच्छा लगेगा।
गोल्ड ज्वेलरी अच्छी लगेगी
इस तरह के पारंपरिक लुक के साथ हमेशा गोल्ड ज्वेलरी ही अच्छी लगती है। इसके साथ अगर आप कुछ और पहनेंगी तो हो सकता है कि आपका लुक बिगड़ जाए। इसलिए इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी ही पहनें। यदि गोल्ड नहीं है तो आप गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।
हेयरस्टाइल
दुर्गा पूजा के दौरान अगर आप बालों को खुला रखेंगी तो आपका लुक अच्छा लगेगा। खुले बालों में आप साइड में ब्रेड भी बना सकती हैं। अगर खुले बाल रखने में दिक्कत होती है तो स्लीक बन या लो बन बनाकर उसमें गजरा लगाएं।
बिंदी है सबसे अहम
अगर आपकी शादीशुदा हैं तो बिंदी के साथ-साथ सिंदूर अवश्य लगाएं। दुर्गा पूजा में ये सबसे अहम चीजें हैं। यदि विवाहित नहीं हैं तो भी माथे पर बिंदी लगाना न भूलें। इस साड़ी लुक के साथ लाल बिंदी कमाल लगती है।





