बंक मारते पकड़ा गया स्कूली बच्चा, पुलिस ने जैसे ही कहा ‘जेल चलो’, रोते-लोटते लगा चिल्लाने फिर…

वीडियो में दिखता है कि बच्चा यूनिफॉर्म पहने, बैग कंधे पर टांगे सड़क पर घूम रहा है। शायद उसे लगा होगा कि स्कूल से गायब होने का किसी को पता नहीं चलेगा। लेकिन तभी गश्त पर निकली पुलिस उसे देख लेती है।

सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल है जिसमें मासूमियत, शरारत और पुलिसिया स्टाइल, सब कुछ एक साथ देखने को मिल जाता है। मामला एक स्कूली बच्चे का है जो स्कूल से बंक मारकर मजे से बाहर टहल रहा था, लेकिन किस्मत ने ऐसा पलटवार किया कि सीधा पुलिस के सामने जा पहुंचा। इसके बाद जो ड्रामा हुआ, उसे देखकर हर किसी की हंसी छूट गई। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में दिखता है कि बच्चा यूनिफॉर्म पहने, बैग कंधे पर टांगे सड़क पर घूम रहा है। शायद उसे लगा होगा कि स्कूल से गायब होने का किसी को पता नहीं चलेगा। लेकिन तभी गश्त पर निकली पुलिस उसे देख लेती है। पुलिसवाला उसे रोककर पूछता है, कहां से आ रहे हो भाई? स्कूल क्यों नहीं गए? बच्चा तुरंत सफाई देने लगता है कि उसने बंक नहीं मारा, बस ऐसे ही आया है। उसकी आवाज़ में घबराहट साफ झलकती है।

पुलिस वाला भी कर देता है खेल

लेकिन यहां से शुरू होता है असली मजा। पुलिस वाला तुरंत अपने फोन पर बात करने का नाटक करता है। वह जोर से बोलता है,“सर, एक बच्चा मिल गया है, इसे ले जाना पड़ेगा।” इतना सुनते ही बच्चे के चेहरे पर जैसे कयामत उतर आती है। उसकी आंखें फैल जाती हैं और वह एकदम से डर के मारे सन्न रह जाता है।

बुरी तरह डर जाता है लड़का

पुलिसवाला आगे कहता है,“थोड़ी देर में गाड़ी भेज रहा हूं, इसे उठाकर ले चलेंगे।” बस फिर क्या था! बच्चे के होश उड़ जाते हैं। वह तुरंत हाथ जोड़कर रोने लगता है। इतनी जोर से रोता है कि राह चलते लोग भी हंस पड़े। बच्चा जमीन पर बैठकर सांप की तरह लोटने लगता है और गिड़गिड़ाते हुए कहता है, “अंकल प्लीज मुझे मत ले जाओ, मम्मी-पापा बहुत मारेंगे।” उसकी यह मासूम अपील देखते ही पुलिस वाले की हंसी निकल जाती है, लेकिन वह मजा बढ़ाने के लिए कह देता है “और मैं भी तो मारूंगा, थाने में ले जाकर।” बस इतना सुनते ही बच्चे का रोना और तेज हो जाता है। उसकी हालत देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी। पूरा दृश्य ऐसा है जैसे कोई कॉमेडी सीन चल रहा हो।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

इस मजेदार वीडियो को Akshay Kumar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हर कोई अपनी-अपनी मस्ती भरी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक यूजर ने लिखा,“‘मम्मी-पापा मारेंगे’ यह लाइन दिल पर लग गई।” एक ने कहा,“अच्छा किया पुलिस ने थोड़ा डराया, ताकि अगली बार बंक करने से पहले दस बार सोचे।” जबकि एक और यूजर बोला, “बेचारा सच में डर गया, जाने दो न इसे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button