फ्लॉप नहीं, बॉक्स ऑफिस पर हिट थी Akshay Kumar की तीस मार खां

साल 2010 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर तीस मार खां (Tees Maar Khan) कॉमेडी ड्रामा थी जिसका निर्देशन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने किया था। खराब रेटिंग के साथ फिल्म को हमेशा से ही फ्लॉप माना गया। मगर अब फराह ने रिवील किया है कि तीस मार खां फ्लॉप नहीं थी।

तीस मार खां को भले ही IMDb की तरफ से 2.9 रेटिंग मिली हो, लेकिन आज भी यह अक्षय की बेस्ट कॉमेडी मूवीज में गिनी जाती है। फिल्म को क्लासिक कल्ट का दर्जा मिला। फिल्म में कटरीना का आइटम सॉन्ग शीला की जवानी आज भी उतना ही पॉपुलर है जितना 15 साल पहले था।

फ्लॉप नहीं थी तीस मार खां मूवी
तीस मार खां आज के दर्शकों को काफी पसंद है, लेकिन फिर भी लोग मानते हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। मगर ऐसा नहीं है। कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये में बनी ट्विंकल खन्ना निर्मित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फराह खान ने इसे फ्लॉप बताने पर करारा जवाब दिया है।

तीस मार खां को फ्लॉप बताने पर भड़कीं फराह
दरअसल, सोशल मीडिया पर ग्लैमशेम नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने तीस मार खां मूवी के एक सीन का क्लिप शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “एक फ्लॉप मूवी जिसे मैं सीक्रेटली पसंद करता हूं।” इस वीडियो पर कमेंट करने से फराह खुद को रोक नहीं पाईं। रेडिट यूजर के मुताबिक, डायरेक्टर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “आपकी जानकारी के लिए बता दूं, इसने उस वक्त 60 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फ्लॉप नहीं थी, बस इसे बर्बाद कर दिया गया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button