ब्रिटेन: फ्रीज होकर मरे 39 लोग, पूरा मामला जानकर हिल गई पूरी दुनिया

ब्रिटेन में एक ट्रक से 39 लोगों के शव बरामद किए गए थे. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक बाहर से बंद था और अंदर का तापमान माइनस 25 डिग्री था. इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वे बेहद ठंड में छटपटाते हुए मारे गए. इन लोगों के लंदन आने की कोशिश के पीछे स्मगलरों को जिम्मेदार माना जा रहा है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक के भीतर खून से सने हाथों के छाप मिले हैं. आखिरी वक्त में लोग ट्रक के दरवाजे को पीटकर मदद की गुहार लगा रहे थे. इस मामले में ट्रक के ड्राइवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
बुधवार को ब्रिटेन के एसेक्स में ट्रक में 39 लोगों के शव का पता चला था. ट्रक को बेल्जियम में एक फेरी पर लोड किया गया था. अब तक की जांच में मृत लोगों की पहचान सामने नहीं आई है. शुरुआत में ब्रिटिश अधिकारियों ने बताया था कि लोगों की पहचान करने में वक्त लगता है.
शोधकर्ताओं को खुदाई के दौरान मिला कुछ ऐसा, जिससे दुनिया को लेकर हुए कई खुलासे…
वहीं, वियतनाम के कुछ परिवार वाले सामने आए हैं जिन्हें डर है कि उनके परिचित ट्रक हादसे के मृतकों में हो सकते हैं. डेली मेल के मुताबिक, सूत्रों ने दावा किया है कि 39 मृत लोगों में से छह लोग वियतनाम के थे. इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सभी मृत लोग चीन से हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई.
वियतनामी महिला Pham Thi Tra ने मां को आखिरी मैसेज भेजते हुए कहा था कि वे उन्हें प्यार करती हैं और सांस नहीं ले पाने की वजह से वह मर रही हैं. इसके बाद से ही उनका अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ. ‘बेहतर जिंदगी की तलाश’ में चीन के जरिए ब्रिटेन जाने के लिए परिवार ने स्मगलरों को 27 लाख रुपये देने की बात कही है. परिवार को डर है कि Pham Thi Tra मृतकों में एक हो सकती है.