फोर्ड एस्पायर 2018 हुई भारत में लांच, स्विफ्ट डिजायर को देगी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली| फोर्ड ने अपनी नई कार फोर्ड एस्पायर को भारत में लॉन्च कर दिया  है। कंपनी ने अपने इस नए 2018 फोर्ड एस्पायर की शुरुआती कीमत 5.55 लाख रुपए  रखी है। इस फोर्ड एस्पायर में कई अपडेट किये गए हैं। इसका डिजाइन काफी नया लगता है और इसके फ्रंट में भी कई बदलाव किये गए हैं।

नई फोर्ड एस्पायर कुल पांच ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी, जिसमें एंबीयंट, ट्रेंड, ट्रेंड+, टाइटेनियम और टाइटेनियम+ शामिल है। बेस वेरिएंट की कीमत 5.55 लाख रुपए से शुरू होती है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 8.14 लाख रुपए तक जाती है। नीचे सभी वेरिएंट्स और उसकी कीमतें दी गई है। सभी कीतमें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।
फोर्ड एस्पायर की डिजाइन में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ बदलाव किया गया है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन का ग्रिल और क्रोम सराउंड दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नए हेडलैंप और फॉग लैंप हाउसिंग में C-शेप के क्रोम एक्सेंट्स दिये गए हैं। साथ ही इसका एयरडैम भी पहले से बड़ा है।
कार के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
साइड से कार पहले के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी लगती है। कार के बैक में नया बंपर और टेल लाइट लगाया गया है। कुल मिलाकर नई फोर्ड एस्पायर पहले के मुकाबले ज्यादा फ्रेश लगती है।
यह भी पढ़ें: टीवी की तुलना में ऑनलाइन वीडियो देखने में ज्यादा समय बिताते हैं भारतीय
फोर्ड एस्पायर को भी उसी पुराने ब्लैक/बैज डुअल-टोन थीम पर बनाया गया है और साथ ही इसके डैशबोर्ड का डिजाइन भी नहीं बदला है। हालांकि इसमें 6.5-इंच SYNC3 फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
The post फोर्ड एस्पायर 2018 हुई भारत में लांच, स्विफ्ट डिजायर को देगी कड़ी टक्कर appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button