फोटोग्राफर्स ने सारा को बोला ईद मुबारक तो उन्होंने नहीं दिया कोई रिएक्शन , यूजर्स बोले- ‘कार्तिक आर्यन है क्या?’


सारा अली खान अक्सर जिम जाते हुए या इवेंट्स में स्पॉट होती रहती हैं। फोटोग्राफर्स को देखते ही सारा का हाथ जोड़कर नमस्ते कहने का अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद है। पिछले दिनों सारा के पोज की तुलना एयर इंडिया के ‘महाराजा’ की तस्वीर से की जाने लगी। अब एक बार फिर से सारा का वीडियो सामने आया है..

सारा इस दौरान फोन पर काफी बिजी दिखीं। यही नहीं सारा से जब फोटोग्राफर्स ने ईद मुबारक कहा तो उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। इस दौरान सारा ने शॉर्ट्स कैरी किए हुए थे। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए।

एक यूजर ने लिखा ‘कार्तिक आर्यन के साथ बात कर रही हैं।’ मुझे लगता है कि वो उसको मिस कर रही हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने भी लिखा कि ‘कार्तिक आर्यन, कार्तिक आर्यन।’

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इस समय अपने करियर में तेजी बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है। एक्टिंग के साथ-साथ कार्तिक और सारा के इश्क के चर्चे भी इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में छाए हुए हैं। हाल ही में दोनों एक साथ मुंह छिपाए नजर आए।
बता दें करण जौहर के चैट शो में सारा अली खान ने कहा था कि कार्तिक उन्हें बहुत क्यूट लगते हैं और वो उन्हें डेट करना चाहती हैं। दिल्ली में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान कार्तिक और सारा डेट पर गए थे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं





