फॉरेस्ट बीट ऑफिसर और असिस्टेंट बीट ऑफिसर के पदों पर आवेदन आज से शुरू

 आंद्र प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से फॉरेस्ट बीट ऑफिसर और असिस्टेंट बीट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 जुलाई, 2025 से शुरू हो गई है। एपीपीएससी की ओर से फॉरेस्ट बीट ऑफिसर और असिस्टेंट बीट ऑफिसर के कुल 691 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिन उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच है और जिन्होंने कक्षा बारहवीं व इसके समकक्ष पात्रताएं पूरी कर ली है, वे उम्मीदवर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, जारी विज्ञापन के तहत फॉरेस्ट बीट ऑफिसर के कुल 256 पद और असिस्टेंट बीट ऑफिसर के कुल 435 पद रिक्त है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 05 अगस्त रात, 11.59 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इतना मिलेगा वेतन

फॉरेस्ट बीट ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,220 से लेकर 80,910 रुपये प्रदान किए जाएंगे, जबकि असिस्टेंट बीट ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 23,120 से लेकर 74,770 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

आयु-सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। 

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये ऑनलाइन फीस के रूप में जमा करनी होगी। साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 80 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।

ऐसे करें अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन लिंक कर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
अब फॉर्म भरने के बाद निर्धारित ऑनलाइन फीस का भुगतान करें।
अब एप्लीकेशन फीस को भर लेने के बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button