फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, एक बार फिर बिग बॉस 11 में होगी सपना चौधरी की वापसी

सपना चौधरी के फैंस उस वक्त निराश हो गए जब सलमान खान ने उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया। दर्शकों को लग रहा था कि इस हफ्ते प्रियांक शर्मा आउट होंगे। क्योंकि हिना, सपना और प्रियांक में सबसे कमजोर कंटेस्टेंट प्रियांक ही लग रहे थे। लेकिन अचानक शो से सपना को आउट कर दिया गया।
इसमें पहला सबूत ये है कि इस हफ्ते सपना चौधरी को एक लाख से ज्यादा वोट मिले थे। जबकि बाकी कंटेस्टेंट के वोट सपना से कम थे। फिर उन्हें कैसे बाहर कर दिया गया। उन्हें बाहर करते समय सलमान ने कहा कि सपना को सबसे कम वोट मिले थे। सलमान ने शो पर ये सबसे बड़ा झूठ बोला। इससे पता चलता है कि इतने वोट पाने वाले कंटेस्टेंट को मेकर्स यूं ही नहीं जाने देंगे।





