फेसबुक से चमकी इन कुंवारों की किस्मत

फेसबुक ने ऐसी किस्मत चमकाई कि कुंवारों को विदेशी बहुएं मिल गईं। पढ़िए 6 ऐसी दिलचस्प लव स्टोरीज, जो शादी के बंधन में बंधकर खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।फेसबुक से चमकी इन कुंवारों की किस्मत

12वीं पास लड़के को फेसबुक पर USA गर्ल से प्यार हो गया। USA गर्ल भारत आई और शादी रचा ली। हरियाणा के गांव कादीपुर में रहने वाली दीपक कौशिक किसान का बेटा है। 12वीं तक पढ़े कौशिक ने फेसबुक पर USA की शैली मैरीन टेप्स को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जून 2015 को दोस्त बने और चैटिंग शुरू हुई। दीपक को शैली से प्यार हो गया। जनवरी में दीपक ने शैली को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि शैली शादी के लिए मानेंगीं, लेकिन शैली ने हां कर दी। 44 साल की शैली मैरीन टेप्स USA में न्यूयार्क के पास लैमन में रहती थीं। वहां उनके पिता पेंटर का काम करते हैं।

फतेहाबाद जिले के गांव समैण का लड़का टीनू लगभग एक साल पहले वैल्डिंग के काम के लिए सऊदी अरब गया था, वहां पर फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती कजाकिस्तान की जाहना से हो गई। करीब आठ माह की दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हो गया और जाहना 29 मई को टीनू से शादी करने के लिए टूरिस्ट वीजा पर भारत आ गई। गत दो जून को दोनों ने समैण गांव के विश्वकर्मा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी भी कर ली।

फतेहाबाद जिले के गांव समैण का लड़का टीनू लगभग एक साल पहले वैल्डिंग के काम के लिए सऊदी अरब गया था, वहां पर फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती कजाकिस्तान की जाहना से हो गई। करीब आठ माह की दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हो गया और जाहना 29 मई को टीनू से शादी करने के लिए टूरिस्ट वीजा पर भारत आ गई। गत दो जून को दोनों ने समैण गांव के विश्वकर्मा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी भी कर ली।

35 वर्षीय जूना पोलिंस को भी जींद के छात्तर गांव के राजू पहलवान से प्यार हो गया और वह कैनिफोर्निया छोड़कर राजू से शादी करने आ गई। राजू नेशनल कबड्डी प्लेयर हैं। वे बताते हैं कि जूना से उनकी बातचीत फेसबुक पर हुई। बात करते-करते एक दूसरे को जानने समझने लगे और प्यार हो गया। 26 अप्रैल को जूना इंडिया आ गई और हमने शादी कर ली। जूना कहती हैं कि उनके इस फैसले पर माता-पिता ने कोई आपत्ति नहीं जताई। राजू कहते हैं कि ससुराल में जूना को कोई पर्दा करने को नहीं कहता। मेरी मां खुद सिर्फ दुपट्टा लेती हैं, पर्दा नहीं करती। जबकि पूरे गांव में महिलाएं पर्दा करती हैं।
 
करनाल जिले के काछवा में रहने वाले प्रवीण (24) और अमेरिका के मेरीलैंड की चनीटा की दो साल पहले फेसबुक पर चैट हुई थी। फिर दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई। चैटिंग के दौरान एक दिन प्रवीण धनखड़ ने चनीटा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। चनीटा ने भी इस प्रस्ताव को खुशी से स्वीकार कर लिया। प्रवीण की गुजारिश पर चनीटा अमेरिका से विवाह रचाने काछवा पहुंची। इसके बाद भारतीय रीति-रिवाज से यह प्रेमी जोड़ा वैवाहिक बंधन में बंध गया।
 
ऐसी ही एक कहानी है जॉर्जिया की तमता कूजनेशविली की और अरूण खत्री की। अरूण दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और सोनीपत में इनेलो नेता हरिचंद के बेटे हैं। करीब 6 साल पहले दोनों की फेसबुक पर चैटिंग शुरू हुई। बात करते-करते  प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। दोनों की शादी को 6 साल हो चुके हैं और उनकी 3 साल की जुड़वा बेटियां हैं। तमता कहती हैं कि अरूण जाट समुदाय से हैं, जो लड़कियों के प्रति काफी कठोर रहते हैं, लेकिन उन्होंने कभी मुझसे भेदभाव नहीं किया। उनके साथ रहकर मैं बहुत खुश हूं और भारतीय की पत्नी होने का हर फर्ज निभा रही हूं।
 
कैलिफोर्निया में बतौर नर्स काम कर रही 41 वर्षीय एडरियाना पेरैल को करनाल के पोपरन गांव के युवक मुकेश से प्यार हो गया। बात 2013 की है। दोनों पहले फेसबुक पर चैट करते थे, फिर मुलाकात का दौर शुरू हो गया। प्यार हुआ और हमने शादी कर ली। पेरैल पहले से शादीशुदा हैं और पहले से उनकी एक बच्ची है। फिलहाल मुकेश पेरैल और उनकी बेटी का इंडिया आने का इंतजार कर रहे हैं। मुकेश ने बताया कि उनके परिवार ने इस फैसले में उनका पूरा साथ दिया। उनके लिए न तो पेरैल का शादीशुदा होना मायने रखता है और न ही एज गैप।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button