अब फेसबुक से ऐसे कर सकेंगे गरमा-गरम खाना ऑर्डर

Facebook ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर रिलीज किया है। फेसबुक यूजर्स अब आसानी से अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकेंगे।
अब फेसबुक से ऐसे कर सकेंगे गरमा-गरम खाना ऑर्डरकंपनी इसके लिए नामी और रेस्टोरेंट से पार्टनरशिप की है जिनमें Delivery.com और DoorDash जैसी कंपनियों के नाम हैं। फेसबुक इस फीचर की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से कर रहा था, लेकिन अब इसे एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है, हालांकि यह फीचर फिलहाल केवल अमेरिका में ही लाइव है। जल्द ही दूसरे देशों में इसे रोलआउट किया जाएगा।

फेसबुक ने इसकी जानकारी अपने पेज पर दी है। इस फीचर की मदद से यूजर्स फेसबुक ऐप के सर्च बार में अपना मनपसंद खाना या रेस्टोरेंट सर्च कर सकेंगे। इसके बाद उनके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमें दिखाए जा रहे होटल या रेस्टोरेंट के नाम पर क्लिक करने पर फेसबुक फूड डिलीवरी कंपनी की साइट पर रिडारेक्ट कर देगा, जहां से यूजर्स फूड ऑर्डर कर सकेंगे। 

इसके अलावा आप यह भी जान सकेंगे कि आपके दोस्त उस रेस्टोरेंट या फूड के बारे में क्या कहते हैं। यह एक तरह से रिव्यू की तरह होगा। मतलब आपकी फ्रेंड लिस्ट में से किसी ने उस रेस्टोरेंट को रेट किया होगा तो वह आपको फूड ऑर्डर करने से पहले दिख जाएगा। इस फीचर की मदद से आप लोकल फूड को भी सर्च कर सकेंगे।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button