फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले विश्व नेता बने PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं और मोदी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। देश ही नहीं दुनिया के नेताओं की बात करें, तो मोदी के फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी का फेसबुक पेज जिसके दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मोदी से पीछे हैं।
मोदी के ऑफिशिएल पेज पीएमओ भी मोदी के बाद तीसरे नंबर पर है। केंद्र में तीन सरकार पूरे होने के मौके पर जितने भी सर्वे और पोल कराए गए उसमें सरकार की लोकप्रियता में इजाफा दिखा है। डाटा से पता चलता है कि सरकार की ओर से चलाए गए डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान सबसे ज्यादा इंगेज्ड कैंपन रहे हैं।
फेसबुक इंडिया, साउथ एंड सेंट्रल एशिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने कहा कि यह लोक प्रशासन का नया रूप है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया या मेक इन इंडिया जैसे बड़ी परियोजनाओं में सबसे ज्यादा इंगेजमेंट रहा है, जो अधिकांश नौकरियों से जुड़ा हुआ था।
यह भी पढ़े: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में उतारे अपने कपडे , वीडियो अकेले में देखें
फेसबुक की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी के 1.4 करोड़ फॉलोअर्स थे। मगर, आज सरकार के तीन साल पूरा कर लेने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 4.19 करोड़ हो गया है। वहीं, नवंबर 2016 में चुनाव जीतकर व्हाइट हाउस पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में 2.2 करोड़ फॉलोअर्स के साथ पीएम मोदी से पीछे हैं और दूसरे नंबर हैं।
हालांकि, अभी भी कोई वर्ल्ड लीडर लोकप्रियता के मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कोई नेता पीछे नहीं छोड़ पाया है। राजनीति से रिटायर होने के बाद भी ओबामा के अभी भी 5.4 करोड़ फॉलोअर्स बने हुए हैं।