फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार का, मुलाकात हुई तो युवती ने निगला जहर

यमुनानगर। एक युवती की फेसबुक पर युवक से दोस्ती हुई। दोनों की यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवती युवक के साथ शादी का सपना संजोने लगी, लेकिन शुक्रवार को मुलाकात के बाद युवक ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया। इससे आहत युवती ने जहर निगल लिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
रजपुरा निवासी 22 वर्षीय युवती ने बताया कि वह ग्रेजुएट है। लगभग दो वर्ष पूर्व फेसबुक पर उसकी बातचीत बिलासपुर के एक युवक से हुई थी। युवक ने फेसबुक के माध्यम से ही उसे शुक्रवार को बस स्टैंड पर मुलाकात करने के लिए बुलाया था। वह दोपहर उससे मिलने के लिए वहां पहुंची थी। उसे उम्मीद थी कि युवक उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखेगा। मगर मुलाकात के दौरान युवक ने शादी से साफ इन्कार कर दिया, जिससे वह परेशान हो गई। उसने बस स्टैंड के सामने स्थित ढाबे के बाहर जहर निगल लिया।
यह भी पढ़ें: रात भर महिला सैनिकों से रेप करके, सुबह जंग के लिए करते तैयार
युवती ने युवक को फोन कर वापस आने के लिए कहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी युवक से फोन पर बात की और बताया कि युवती ने जहर निगल लिया है। इस दौरान वह कह रही थी कि तुम एक बार आ जाओ। इस बीच, बस स्टैंड पर तैनात पुलिसकर्मी ने भी युवती से बात की। इसके बाद पुलिसकर्मी ने महिलाओं की मदद से उसे संभाला और फिर उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने युवती को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। हुडा चौकी इंचार्ज पृथ्वी सिंह ने बताया कि मामले में युवती के बयान लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी।