फेम के चक्कर में मौत से खेल, युवक के शरीर पर बांधे पटाखे फिर सबके सामने जलाए

वीडियो की शुरुआत में एक युवक दिखाई देता है, जो लकड़ी के खूंटे से बंधा हुआ है। उसके दोनों हाथ रस्सी से कसकर बांध दिए गए हैं और पूरे शरीर पर पटाखों की लंबी-लंबी लड़ें लिपटी हुई हैं। ऐसा लग रहा था जैसे किसी सजा की तैयारी चल रही हो।

दिवाली को लोग खुशियों और रोशनी का त्योहार मानते हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस त्योहार की खुशी को दहशत में बदल दिया है। वीडियो में जो नजारा दिखता है, उसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। कुछ युवक दीवाली मनाने के नाम पर इतना खतरनाक स्टंट कर बैठे कि देखने वाले हैरान रह गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो की शुरुआत में एक युवक दिखाई देता है, जो लकड़ी के खूंटे से बंधा हुआ है। उसके दोनों हाथ रस्सी से कसकर बांध दिए गए हैं और पूरे शरीर पर पटाखों की लंबी-लंबी लड़ें लिपटी हुई हैं। ऐसा लग रहा था जैसे किसी सजा की तैयारी चल रही हो। आसपास खड़े कुछ लोग हंस रहे हैं, शोर मचा रहे हैं और कोई कैमरे से इस पूरे दृश्य को शूट कर रहा है। तभी पीछे से एक आवाज आती है कि अब आग लगाओ।

कपड़े निकालकर शख्स को बांधा पटाखा

इसके बाद जो होता है वो वाकई डराने वाला है। जैसे ही पटाखों में आग लगाई जाती है, कुछ ही सेकंड में युवक का पूरा शरीर धमाकों और चमक से घिर जाता है। चारों ओर धुआं फैल जाता है और पटाखों की आवाज इतनी तेज होती है कि वीडियो में सिर्फ धमाकों की गूंज सुनाई देती है। शुरुआत में लोग हंसते और तालियां बजाते हैं लेकिन कुछ ही पल बाद जब युवक धुएं के बीच झूलता और गिरता नजर आता है तो माहौल एकदम बदल जाता है। शोर की जगह सन्नाटा छा जाता है। अंत में एक शख्स कपड़ा लेकर दौड़ता है और युवक के पैरों पर डाल देता है जो जल चुके होते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

बताया जा रहा है कि कुछ युवाओं ने दीवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए इस तरह का जानलेवा स्टंट करने की कोशिश की। यह वीडियो एक्स पर @PropagandaRaid नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “शायद इसने मजबूरी में पेट भरने के लिए ऐसा किया हो।” वहीं दूसरे ने कहा, “भाई अब तो यह कभी स्टंट नहीं कर पाएगा।” एक और यूजर ने लिखा, “ऐसे खतरनाक स्टंट पर सख्त रोक लगनी चाहिए, वरना ये दीवाली किसी के लिए आखिरी साबित हो सकती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button