पद्मावती पर हो रहे विवाद बोले नाना पाटेकर- फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ गलत है
फिल्म पद्मावती के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर फिल्म इंडस्ट्री डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के सपोर्ट में खड़ी दिखी है. अब दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने पद्मावती विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि फिल्म तथ्यों पर होनी चाहिए, उसमें छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.
नाना पाटेकर ने कहा, मैंने फिल्म नहीं देखी है. हम फिल्म मनोरंजन के लिए बनाते हैं. फिल्म तथ्यों पर होनी चाहिए, उसके साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. जिससे समाज में तनाव पैदा हो. मेरी किसी फिल्म को लेकर तो कभी कोई तनाव पैदा नहीं होता. ऐसे तो बाजीराव मस्तानी में भी कोई गाना नहीं होना चाहिए था, पर था, तो क्या किया जा सकता है.
नाना पाटेकर ने पद्मावती के विरोध की आड़ में दी जा रही धमकियों की भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह का विरोध गलत है. आज भंसाली दिल्ली गए हुए हैं, पर जो लोग धमकियां दे रहे हैं, मारने की बात कर रहे हैं, दीपिका का नाक-कान काटने की बात कर रहे हैं, मैं उनका समर्थन नहीं कर सकता। यह एकदम गलत है.
पद्मावती पर रोक लगाए केंद्र, नहीं तो इतिहास याद रखेगा: तोगड़िया
वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने फिल्म पद्मावती पर हमला करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार फिल्म पर रोक लगाए नहीं तो सिनेमा घर में जो होगा वो इतिहास देखेगा.
भंसाली की संसदीय कमिटी के सामने पेशी
विरोध और धमकियों के बीच गुरुवार को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को संसद की इन्फॉर्मेशन और टेक्नॉलजी कमेटी के सामने पेश होना है, जहां वो अपना पक्ष रखेंगे. दूसरी तरफ लोकसभा की पेटीशन कमेटी के सामने भंसाली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड पद्मावती विवाद पर अपना पक्ष रखेंगे.
पद्मावती की रिलीज पर सस्पेंस
भंसाली की फिल्म ने राजनीतिक रंग पहले ही ले लिया था. गुजरात, राजस्थान, यूपी, एमपी और बिहार में फिल्म को बैन करने का ऐलान किया जा चुका है. 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि150 करोड़ के बड़े बजट की फिल्म पद्मावती रिलीज भी होगी या विरोध की आग में जल जाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘पद्मावती’ में खिलजी को गलत तरीके से दिखाया, मुसलमान भी उतरे विरोध में: उलेमा-ए-हिंद
संसद से सड़क तक प्रदर्शन
पद्मावती को लेकर संसद से लेकर सड़कों पर संग्राम जारी है. देशभर में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट के पुतले जलाए जा रहे हैं, पोस्टर फाड़े जा रहे हैं. एक्टर्स और डायरेक्टर्स को जान से मारने की धमकी मिल रही है. दीपिका पादुकोण की नाक और भंसाली का सिर काटने की धमकी से माहौल गरमा गया है. तनाव के बीच फिल्म का प्रमोशन भी बंद कर दिया गया है.