फिल्म इंडस्ट्री का किया बड़ा खुलासा ‘उसने पीछे से आकर दोनों हाथों से मेरे ब्रेस्ट को पकड़ लिया और फिर…’

मुंबई। सोनम कपूर ने हाल ही में राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में इस बात को कुबूला था कि उनके साथ बचपन में गलत हरकत हुई थी। अब इस इंटरव्यू की उनकी पूरी बातचीत सामने आई है, इसमें सोनम जिस तरह से अपने साथ हुई घटना को बता रही हैं, वो चौंकाने वाला है।

सोनम कपूर: फिल्म इंडस्ट्री का किया बड़ा खुलासा 'उसने पीछे से आकर दोनों हाथों से मेरे ब्रेस्ट को पकड़ लिया और फिर...'

अभी अभी: मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री का सेक्स टेप लीक, फेसबुक पर…

सोनम कपूर ने 13-14 साल की उम्र में उनके साथ हुए यौन शोषण का साफ शब्दों में खुलासा किया है। सोनम ने बताया कि किस तरह से एक थियेटर में उनकी छाती को गलत तरीके से पकड़ा गया। सोनम ने बताया ”मैं अक्षय और रवीना की एक फिल्म देखने के लिए थिएटर गयी थीं। मेरे साथ मेरी कई सहेलियां भी थीं। तब मैं महज 13-14 साल की थी।”

मिड डे के अनुसार, सोनम ने बताया कि ”फिल्म के दौरान हमारे गर्लगैंग को समोसे खाने का ख्याल आया और हम समोसे लेने बाहर स्टॉल पर आए। सोमोसे लेकर जब हम वापस जा रहे थे क्योंकि मैं सबसे लंबी थी इसलिए सबसे पीछे रह गई।” ”जब मैं समोसे लेकर जा रही थी कभी एक शख्स ने पीछे से आकर मुझे पकड़ लिया। उसके दोनों हाथ मेरे स्तनों पर थे, वो मेरी ब्रेस्ट को दबा रहा था और भद्दे तरीके से मसल रहा था, मैं बहुत घबरा गई थी, मैं जैसे पत्थर की हो गई थी मेरी आंखों में आंसू थे।”

सोनम ने बताया कि ”मेरे साथ ये तब हुआ जब मैं बहुत छोटी थी और मेरे ब्रेस्ट ठीक से थे भी नहीं और मुझे इस बात का अहसास तक नहीं था कि मेरे साथ ऐसा भी हो सकता है” 

सोनम ने कहा ”मैं खुद को बुरी तरह से परेशान और शर्मिंदा महसूस कर रही थी। मैंने इस हादसे को 2-3 साल तक सबसे छुपाए रखा। मुझे लगता था कि मैं कोई मुजरिम हूं मैंने कोई गुनाह कर दिया है।” 

पीरियड शुरू होने पर इस एक्ट्रेस के पिता ने सबको दी थी पार्टी

राजीव मसंद के शो में विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और राधिका आप्टे के साथ इंटरव्यू देते हुए सोनम ने ये बातें कहीं। सोनम कपूर ने कहा कि मैं जानती हूं कि जब मैं छोटी थी, मेरा यौन शोषण किया गया था। बचपन में किसी को निशाना बनाना आसान होता है। उन्होंने कहा कि वह सब बहुत तकलीफ पहुंचाने वाला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button