फिर से सीएम बनते ही अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- जल्द खत्म कर देगे दिल्ली की ये समस्या

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही बसों की कमी दूर होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ” इसमें समय लगा। लेकिन आखिरकार हमने सभी बाधाएं पार कर लीं। बसें आनी शुरू हो गई हैं।

उन्होंने कहा, ” मैं सभी दिल्लीवासियों को यह आश्वासन दे सकता हूं कि जल्द ही बसों की कोई कमी नहीं रहेगी। वर्तमान में शहर में करीब 6,000 बसें हैं।

कैब में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर… अब मिलेगी ये सुविधा

आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र ‘गारंटी कार्ड में 11,000 से अधिक बसें लाने और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को 500 किलोमीटर से अधिक बढ़ाने का वादा किया था।

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की तीसरी बार सरकार बनी है। 2020 के विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने दिल्ली की 70 में से 62 विधानसभा सीट जीती है। उसके बाद अब उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती उन मुद्दों को पूरा करने की है, जिसका उन्होंने दिल्ली की जनता से वादा किया है।

Back to top button