फिर चमका दिल्ली का ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब, डीडीए ने लोगों को दिया खेल-संस्कृति का आधुनिक केंद्र

ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब को नया जीवन मिला है। डीडीए ने क्लब में यूरोपीय शैली के दरवाजे-खिड़कियां, मंगलौर टाइलों की छत और पुराने झूमर को मूल शैली में फिर से लगाया है। अब यहां पर आने वाले आगंतुकों को किसी चार सितारा होटल जैसी सुविधाओं का एहसास होगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को क्लब के इस बदले स्वरूप का उद्घाटन किया।

उपराज्यपाल की देखरेख में पुराने क्लब को नया स्वरूप मिला है। उपराज्यपाल ने चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, मॉडल टाउन के विधायक अशोक गोयल और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में क्लब को दिल्लीवासियों के हवाले किया। 23.25 एकड़ में फैला यह क्लब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का जन्म स्थान माना जाता है और अब यह दिल्लीवासियों के लिए खेल, संस्कृति व विरासत का केंद्र बन गया है। क्लब में स्विमिंग पूल, जिम, स्क्वैश, बैडमिंटन कोर्ट, योग, बिलियर्ड्स रूम, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, भोजन कक्ष, बैंक्वेट और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं हैं। बाहर की सुविधाओं में टेनिस कोर्ट, क्रिकेट मैदान, बास्केटबॉल जोन के साथ जॉगिंग पार्क भी शामिल हैं।

आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया
उपराज्यपाल ने कहा कि यह क्लब दिल्ली की धरोहर का हिस्सा है। तीन साल में उन्होंने कई ऐतिहासिक स्थलों को संवारा है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। जनवरी 2023 में उनके पहले दौरे के दौरान क्लब की जर्जर हालत को सुधारने की पहल हुई थी। इसके बाद डीडीए ने सितंबर 2023 में क्लब का नियंत्रण लिया और संवारने की योजना बनाई। क्लब की पुरानी शान को बरकरार रखते हुए इसमें आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया।

दिल्ली का भव्य स्वरूप वापस लौटेगा
डीडीए ने अतिक्रमण हटाने के बाद बिजली, सिविल व सौंदर्यीकरण के कार्यों को पूरा कर क्लब को नया रूप दिया। उपराज्यपाल ने कहा कि यह क्लब दिल्ली के लोगों को फिटनेस और मनोरंजन के साथ-साथ शहर की विरासत से जोड़ेगा। डीडीए भविष्य में दिल्ली के अंदर ऐसी और भी परियोजनाओं के जरिये दिल्ली के भव्य स्वरूप को वापस लेकर आएगा।

यहीं हुई बीसीसीआई की स्थापना
शाहजहां ने बेटी रोशनआरा बेगम के नाम पर 57 एकड़ में बाग तैयार करवाया था। ब्रिटिश काल में 1922 में इस बाग के 23.25 एकड़ क्षेत्र में रोशनआरा क्लब बना। यहीं 1928 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की स्थापना हुई। 1931 में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच यहीं खेला। ये स्थान भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बेहद महत्व रखता है। यहां पर कई महत्वपूर्ण रणजी मैच हुए। मंसूर अली खां पटौदी, बिशन सिंह बेदी, मोहिंदर अमरनाथ, कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, गौतम गंभीर, इशांत शर्मा, शिखर धवन जैसे क्रिकेटरों ने यहां मैच खेले। रोशनआरा क्लब को दिल्ली के लोगों के लिए फिर से एक शानदार डेस्टिनेशन बनाया गया है, जहां लोग बेहतरीन खानपान और आतिथ्य का लुत्फ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button