फिटनेस के साथ फैशन गोल्स देती हैं ये पांच अभिनेत्रियां

आइए जानते हैं उन पांच एक्ट्रेसेज़ के बारे में जिनके जिम आउटफिट्स और फिटनेस स्टाइल हर किसी को इंप्रेस कर देते हैं।

आजकल फिटनेस केवल हेल्थ तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यह स्टाइल और पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा बन चुकी है। जिम में पसीना बहाना अब सिर्फ वर्कआउट का नाम नहीं, बल्कि फैशन स्टेटमेंट भी है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इस मामले में परफेक्ट इंस्पिरेशन हैं। उनके जिम लुक्स यह साबित करते हैं कि पसीना बहाते हुए भी आप काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश दिख सकते हैं। कई अभिनेत्रियों को अक्सर जिम वियर में स्पॉट किया जाता है, उनका लुक, आउटफिट और स्टाइल आज के युवा कॉपी करते हैं। आइए जानते हैं उन पांच एक्ट्रेसेज़ के बारे में जिनके जिम आउटफिट्स और फिटनेस स्टाइल हर किसी को इंप्रेस कर देते हैं।

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा जिम फैशन की सबसे बड़ी आइकॉन मानी जाती हैं। योगा सेशन हो या पिलेट्स, उनके स्पोर्ट्सवेयर हमेशा बोल्ड और ट्रेंडी रहते हैं। कट-आउट्स, क्रॉप टॉप्स और यूनिक प्रिंट्स के साथ मलाइका हर बार जिम लुक को हाई फैशन स्टेटमेंट बना देती हैं।

जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर अपने जिम लुक्स में कलर्स को खास जगह देती हैं। नियॉन स्पोर्ट्स ब्रा और पेस्टल टोन शॉर्ट्स जैसे जिम वियर उनके फिटनेस फैशन को यूथ-फ्रेंडली बनाते हैं। उनके आउटफिट्स देखकर लगता है कि जिम में भी स्टाइल और एनर्जी का धमाका हो सकता है।

दिशा पाटनी
अगर फिटनेस, जिम में पसीना बहाने या टोंड बाॅडी का जिक्र हो तो दिशा पाटनी का नाम याद रखना जरूरी है। दिशा पाटनी जिम में वर्कआउट के अलावा मार्शल आर्ट, किक बाॅक्सिंग और स्विमिंग करती हैं। इस दौरान दिशा के स्टाइल, आउटफिट और लुक पर लोगों की नजरे टिकना आम है। दिशा जिम वियर में बोल्ड और ग्लैमरस दिखती हैं।

सारा अली खान
सारा अली खान जिम लुक में सिंपल लेकिन क्लासी दिखती हैं। दरअसल, सारा कंफर्ट को प्राथमिकता देती हैं। कॉटन शॉर्ट्स, सिंपल टी-शर्ट में उनका रिलेटेबल स्टाइल हर लड़की के लिए इंस्पिरेशन है। वह दिखाती हैं कि स्टाइल हमेशा महंगे आउटफिट्स से नहीं, बल्कि कंफर्ट और कॉन्फिडेंस से आता है।

नेहा शर्मा
अभिनेत्री नेहा शर्मा अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। अक्सर नेहा शर्मा अपनी बहन के साथ जिम जाते नजर आ जाती हैं। नेहा शर्मा का लुक और स्टाइल हमेशा नेटिजन का ध्यान खींचता है। उन्हें फिटेड लेगिंग्स, शाॅर्ट्स, टाॅप्स या ब्रालेट में देखा जाता है। बोल्ड रंगों और पैटर्न के साथ पसीने में भीगी नेहा शर्मा बला की खूबसूरत दिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button