फारुक के चैलेंज से लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंची शिवसेना

बुधवार की सुबह शिवसेना की एक टीम श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंची है। शिवसेना जम्मू-कश्मीर यूनिट डिंपी कोहली ने बताया कि पार्टी ने बताया कि पिछले दिनों नेशनल कांफ्रेस के मुखिया फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर केंद्र और बीजेपी पाक अधिकृत कश्मीर में झंडा फहराने की बात करते हैं लेकिन मैं कहता हूं कि श्रीनगर के लाल चौक पर ही तिरंगा फहरा कर दिखाएं, फारुख ने कहा था कि वो वहां भी तिरंगा नहीं फहरा पाएंगे पीओके की तो बात ही छोड़ दीजिए।
फारुक के चैलेंज से लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंची शिवसेना   फारुक की इस धमकी के बाद बुधवार को शिवसेना की एक विशेष टीम श्रीनगर पहुंची है। जेएंडके स्टेट के मुखिया डिंपी कोहली ने समाचार एजेंसी को बताया कि फारुख अब्दुल्ला ने भारतीयों को चैलेंज किया था कि तिरंगा लाल चौक पर फहराकर दिखाएं और ये हमारा उनको जबाव है।    

कोहली ने ये भी कहा कि वह समय दूर नहीं जब पीओके में भी तिरंगा फहराया जाएगा। कोहली ने कहा कि सेना की जेएंडके यूनिट सेंट्रल लीडरशिप में ही यह काम कर रही है।  

 
Back to top button