फांसी की तैयारी शुरू, निर्भया के गनहगारों से पूछी गई उनकी आखिरी इच्‍छा

नई दिल्‍ली। निर्भया गैंगरेप केस के चारों गुनहगारों की फांसी की तैयारी शुरू हो गई है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने गुनहगारों को नोटिस जारी करके उनकी आखिरी इच्छा के बारे में पूछा है। जेल प्रशासन ने गुनहगारों से कई सवाल भी पूछे हैं।

फांसी

Also Read : पश्चिमी UP को JNU-जामिया में दे दो 10% आरक्षण, सबका कर देंगे इलाज: केंद्रीय मंत्री संजीव

दरअसल जेल मैन्युअल के मुताबिक, सजा-ए-मौत की सजा पाए कैदियों से फांसी से पहले उनकी आखिरी इच्छा के बारे में पूछा जाता है और उनकी इच्छा को पूरा कराया जाता है। गुनहगारों से जेल प्रशासन ने पूछा कि 1 फरवरी को तय उनकी फांसी से पहले वह अपनी आखिरी मुलाकात किससे करना चाहते हैं?

Also Read : बड़ा खबर: सांप के जरिए लोगों में फैला यह जानलेवा वायरस, अब तक 17 की मौत

वहीं उनके नाम अगर कोई प्रॉपर्टी या बैंक खाते में जमा कोई रकम है तो उसे किस व्‍यक्ति के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं? या किसी को नॉमिनी बनाना यानी किसी को वारिस बनाना या नामजद करना चाहते हैं? कोई वसीयत करना चाहते हैं? कोई धार्मिक या मनपसन्द किताब पढ़ना चाहते हैं?

Also Read : आर्थिक संकट से डूबते पाकिस्तान को अब केवल भारत में दिखा सहारा, इमरान ने कही ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button