फर्जी आईएफएस जोखा खान को लेकर बड़ा खुलासा, आवाज बदलकर अफसरों को देती थी झांसा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चकमा देकर मेरठ से एस्कॉर्ट लेने वाली फर्जी आईएफएस जोया खान प्रॉक्सी मेल और आवाज बदलने वाले एप से पुलिस को झांसा देती थी। महिला के मोबाइल में वॉयस कनवर्टर एप था। इसके जरिये वह खुद ही पीए अनिल शर्मा बनकर अधिकारियों को फोन करती थी और अपने काम कराती थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के मुताबिक, महिला और उसके पति हर्ष प्रताप सिंह ने रौब झाड़ने के लिए स्कूलों में दाखिला कराने, रिश्तेदारों और परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए फर्जी आईएफएस का खेल खेला था। फर्जी आईएफएस जोखा खान को लेकर बड़ा खुलासा, आवाज बदलकर अफसरों को देती थी झांसा

Back to top button