फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में शुरू होंगे नए वोकेशनल कोर्स

फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में छात्रों को व्यवसायिक कौशल का ज्ञान मिलेगा। मॉडल संस्कृति पीएम श्री और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में नए वोकेशनल कोर्स शुरू होंगे। 55 स्कूलों में स्किल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए गए हैं जहां ब्यूटी एंड वेलनेस और रिटेल कोर्स पहले से ही चल रहे हैं। अब बैंकिग इंफोर्मेशन टेक्नालाजी जैसे नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।

सरकारी स्कूलों में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक कौशल का भी ज्ञान दिया जा रहा है। जिला के मॉडल संस्कृति, पीएम श्री और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में नए वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को आदेश जारी दिए हैं। स्कूलों से विद्यार्थियों और अध्यापकों की संख्या, सुविधाओं सहि अन्य जानकारी मांगी गई है।

जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक फरीदाबाद और बल्लभगढ़ ब्लाक के 55 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, पीएम श्री तथा माडल संस्कृति विद्यालयों में स्किल सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया गया है। जिसके तहत स्कूलों में ब्यूटी एंड वेलनेस और रिटेल कोर्स संचालित हो रहे हैं, लेकिन अब नए कोर्स शुरू करने की तैयारी है।

विद्यार्थी अब बैंकिग, इंफोर्मेशन टेक्नालाजी और फिजिकल एक्टिवीटी ट्रेनर जैसे नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इस संबंध में 19 अगस्त को पत्र जारी किया गया था, अब विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ नए कोर्स सीखने का अवसर मिलेगा।

ताकी स्कूली शिक्षा के बाद मिल सके छात्रों को रोजगार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत व्यावसायिक कौशल शिक्षा को मजबूत करने को लेकर राजकीय विद्यालयों को कौशल में उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में नामित किया गया है। उद्देश्य है कि छात्र स्कूली शिक्षा के बाद भी अपने हुनर के दम पर आत्मनिर्भर बन सकेंगेे। बता दें कि समयपुर स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शौक्षणिक सत्र 2025-26 में ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स शुरू हो चुका है।

वहीं पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव के प्रधानाचार्य रूप किशोर ने बताया कि स्कूल को इसी वर्ष पीएम श्री में परिवर्तित किया गया। बैंकिंग और ब्यूटी वेलनेस कोर्स शुरू होने से छात्राओं को बेहद मदद मिलेगी। वोकेशनल कोर्स के अध्यापक कम होने के कारण दूसरे स्कूलों के अध्यापक अतिरिक्त कक्षाएं लेते हैं। छात्राओं की मांग थी कि नए कोर्स शुरू किए जाए, इसी बीच आदेश भी आ गए। छात्राएं अपनी रुचि के अनुसार कोर्स चुन सकती है।

स्कूलों में नए वोकेशनल कोर्स शुरू होंगे। पहले से ही पीएम श्री और मॉडल संस्कृति तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहले से दो-दो कोर्स संचालित हो रहे हैं। विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा विभाग की यह सराहनीय पहल है। छात्र नए कोर्स शुरू होने से रुचि अनुसार कोर्स चुनकर अपना भविष्य उनमें बना सकेंगे।

-सुरेश कुमार, सहायक परियोजना समन्वयक, शिक्षा विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button