‘फटे कुर्ते’ पर सियासत, बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राहुल को भेजा पार्सल

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार आक्रामक रुख में रहे हैं. राहुल गांधी ने हाल ही उत्तराखंड के ऋषिकेश में की गई रैली में मंच पर अपना फटा कुर्ता दिखाया था. राहुल ने कुर्ता दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि मेरा कुर्ता भी फटा है और जूता भी, लेकिन मोदी जी के कपड़े हमेशा दुरुस्त ही रहते हैं.'फटे कुर्ते' पर सियासत, बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राहुल को भेजा पार्सल

अब इसके जवाब में कर्नाटक के रानेबेन्नुर में पार्टी के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को नया कुर्ता भेजा है. युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी 40 दिन पहले बैंक में 4000 रुपये निकालने गए थे लेकिन दोबारा वहां पलटकर नहीं गए है. उन्होंने कहा कि उनके पास कुर्ता खरीदने के पैसे भी नहीं है इसलिए हमनें उनको कुर्ता भेजा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले गाजियाबाद के मुकेश मित्तल ने राहुल गांधी को 100 रुपये का ड्राफ्ट भेजा था और कुर्ता सिलवाने को कहा था.

 
Back to top button