प्‍याज के बाद अब आपके आंसू निकालेंगी ये चीजें, बढ़े इन सभी चीजों के दाम

नई दिल्‍ली। उपभोक्ताओं पर जल्दी ही जरूरी चीजों में महंगाई की मार पड़ सकती है। रोजमर्रा की चीजों और पैकेट बंद फूड आइटम्स पर अब आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।

एफएमसीजी इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में इजाफा होने और प्राइस टैग्स में बढ़ोतरी के चलते यह स्थिति पैदा हो सकती है। इसके अलावा जनवरी के महीने में टीवी और फ्रिज की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।

नैस्ले, पारले और आईटीसी जैसी कंपनियनों का कहना है कि गेहूं और एडिबल ऑइल की कीमतों में 12 से 20 पर्सेंट तक का इजाफा हुआ है। इसके चलते या तो हमें कीमतों में बढ़ोतरी करनी होगी या फिर पैकेज के साइज को छोटा करना पड़ सकता है।

इससे पहले दूध के दामों में पिछले सप्ताह ही इजाफा हो चुका है। इसके अलावा नई तकनीक और बिजली की कम खपत वाले उपकरण तैयार करने के दबाव के चलते फ्रिज और टीवी के दामों में भी इजाफा होना तय है।

आईटीसी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर बी. सुमंत ने कहा कि इनपुट कॉस्ट में इजाफा हुआ है। मार्केट लीडर्स की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी की जाती है और हमें उम्मीद है कि जल्दी ही ऐसा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button