प्रेमी संग फरार होने की तैयारी में थी तीन बच्चों की मां, गांव वालों ने किया ये हश्र

प्रेमी संग फरार होने की तैयारी में थी तीन बच्चों की मां, गांव वालों ने किया ये हश्र
प्रेमी संग फरार होने की तैयारी में थी तीन बच्चों की मां, गांव वालों ने किया ये हश्र

एजेंसी/ बिहार के कटिहार में देर रात प्रेमी संग भाग रही तीन बच्चों की मां को ग्रामीणों ने प्रेमी समेत पकड़ कर पहले जम कर धुना फिर दोनों का सिर मुड़ने के बाद कालिख और चूना लगा कर गांव में घुमाया. मामला कटिहार जिले के बबुरबना का है.

प्रेमी संग भाग रही थी तीन बच्चों की मां

इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से बांधकर जम कर पिटाई भी की. पुलिस को सूचना दिये जाने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंच सकी. जानकारी के मुताबिक प्रेमी-प्रेमिका का 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीण दोनों के अवैध संबंध से लगातार नाराज थे. शनिवार की रात प्रेमी दिलीप ने अपनी प्रेमिका अनिता को गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया था, जिसकी भनक गांव वालों को लग गई.

दोनों गांव से बाहर बात कर रहे थे इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से बांध दिया और जम कर पिटाई की. भीड़ ने दोनों का सिर मुड़ा कर और कालिख लगा गांव में घुमाया. प्रेमिका तीन बच्चों की मां बताई जाती है.

Back to top button