प्रियंका ने लगातार खुद को साबित किया है: श्रद्धा कपूर

l_shraddha-kapoor-1461479142मुंबई

श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उनका मानना है कि वे निरंतर अपने काम के जरिए खुद को साबित कर रही हैं। श्रद्धा से उनके आदर्श के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से प्रियंका चोपड़ा की प्रशंसक रही हूं। मुझे ऐसा लगता है कि जो भी काम उन्होंने किया है, उसमें उन्होंने निरंतर खुद को साबित किया है।’

श्रद्धा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी’ के सॉन्ग ‘गेट रेडी टु फाइट’ की लॉन्चिंग पर यह बात कही। हाल ही में प्रियंका को टाइम मैगजीन के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया और हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में उनकेको-स्टार ड्वेन जॉनसन ने भी उनकी तारीफ  की। श्रद्धा ने ‘बागी’ में अपने को-स्टार टाइगर श्रॉफ की भी प्रशंसा की। ‘गेट रेडी टु फाइट’ में उनके एक्शन सीन के बारे में श्रद्धा ने कहा, ‘मैंने जब वीडियो देखा, तो मैं सोफे से लगभग गिरने वाली थी। 

मुझे अब भी भरोसा नहीं होता। श्रद्धा का मानना है कि बॉलीवुड फिल्म में पहली बार किसी अभिनेता ने इस तरह के एक्शन सीन किए हैं। श्रद्धा ने कहा, ‘टाइगर श्रॉफ मेरे फेवरिट एक्शन हीरो हैं। उनके जैसे एक्शन कोई और नहीं कर सकता।’ ‘आशिकी 2’ फेम श्रद्धा ने भी फिल्म में कुछ एक्शन सीक्वेंस किए हैं। साबिर खान निर्देशित ‘बागी’ 29 अप्रेल को रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button