प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘सरवन’ 9 दिसंबर को नही होगी रिलीज

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आगामी पंजाबी फिल्म ‘‘सरवन’’ नोटबंदी की वजह से 9 दिसंबर के बजाय अब 13 जनवरी को रिलीज होगी.priyanka-chopra-7596-580x395

आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे फिल्म व्यापार की वजह से इस फिल्म के निर्माताओं ने एक संयुक्त बैठक की और उन लोगों ने सर्वसम्मति से इस फिल्म के रिलीज करने की तारीख को एक महीना आगे बढ़ा दिया. उस दिन लोहड़ी भी है, जो फिल्म के रिलीज के लिए बिल्कुल अनुकूल समय है.

यहां एक बयान में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने कहा, ‘‘अल्प समय के लिए लोगों को आ रही आर्थिक परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हमने फिल्म को लोहड़ी वाले शुभ दिन यानी 13 जनवरी को रिलीज करने का फैसला किया है.’’

इस फिल्म का निर्माण प्रियंका का प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स, डॉ. मधु चोपड़ा, दीपशिखा :पूजा फिल्म्स: द्वारा किया जा रहा है और सहनिर्माण सिद्धार्थ चोपड़ा का है. इस फिल्म का निर्देशन करन गुलियानी कर रहे हैं.

फिल्म ‘‘सरवन’’ एक युवा एनआरआई की कहानी है जो भारत लौटकर अपनी जड़ों को खोजता है.

मधु ने कहा, ‘‘इस फिल्म के विषय में सार्वभौमिक अपील है और मजबूत संदेश के साथ मनोरंजक फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों को यह पसंद आएगी.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button