वीडियो: अमेरिकन फैन ने प्रियंका के साथ किया ऐसा सुलूक, वीडियो देख हर कोई हुआ हैरान…

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके चाहने वालों को चर्रप आ जाएगा चक्कर. प्रियंका चोपड़ा जो भारत में पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का अहम हिस्सा हैं, उनके साथ अमेरिका में जो हो रहा है, वह काफी चौंका देने वाला है. एक तरफ प्रियंका चोपड़ा जहां अमेरिकन फैंस को भारतीय फैंस से ज्यादा सभ्य बताती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक अमेरिकन गर्ल एक वीडियो में प्रियंका की इज्जत की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही हैं.

अमेरिकन फैन ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे लॉस एंलेसिस में रहने वाली एक धालीवाल (Miss Dhaliwal) नाम की लड़की ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह एक मैगजीन को कचरे के डिब्बे में डालती नजर आ रही हैं. बता दें, इस मैगजीन के कवर पर प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर लगी हुई है. यह वही मैगजीन है जिसके फोटोशूट के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने इंडियन फैंस को पोजेसिव बताते हुए अमेरिकन फैंस की तारीफ थी.

रिलीज के कुछ घंटों के भीतर ही ऑनलाइन LEAK हुई ‘Saaho’, लेकिन..

अब यही अमेरिकन लड़की, प्रियंका की कवर मैगजीन के साथ क्या कर रही है ये आपके सामने है. वैसे इस लड़की ने ऐसा क्यों किया. ये तो हमें नहीं पता, लेकिन हां इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस लड़की क्लास लगानी शुरू कर दी है. प्रियंका देख लीजिए, आप अपने इंडियन फैंस को पोजेसिव बताती हैं और अमेरिकन फैंस को काइंड. अब यह वीडियो देखने के बाद आप इस अमेरिकन लड़की को क्या कहेंगी? हमें तो इस बात पर आपके जवाब का इंतजार रहेगा.

https://twitter.com/SandyTxoxo/status/1167254903162429440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1167254903162429440&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Famerican-fan-insult-priyanka-chopra-watch-a-viral-video%2F568586

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button