प्रयागराज में माघ मेला हुआ शुरू, अनूप जलोटा-मालिनी अवस्थी प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

 प्रयागराज में शनिवार से शुरू हुए माघमेला में ख्याति प्राप्त कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा, लोकगायिका मालिनी अवस्थी, शास्त्रीय गायिका ममता जोशी आदि संगम तट पर सुर सरिता बहाएंगे। वहीं माधो बैंड, मैहर बैंड व कबीर कैफे आदि युवाओं को भी आकर्षित करेंगे।

संस्कृति विभाग की ओर से माघमेला में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके तहत मैहर घराने की परंपरा से जुड़ा मैहर बैंड (उत्तम पांडेय), युवाओं में लोकप्रिय लोक फ्यूज़न समूह कबीर कैफ़े की प्रस्तुति होगी। वहीं मकर संक्रांति के बाद ऋषि सिंह, मौनी अमावस्या के बाद सुरेश शुक्ला, प्रतिभा सिंह बघेल व पियूषा कैलाश, बसंत पंचमी के अवसर पर सैम वर्कशॉप, शिवम मिश्रा (अंदाज़ बैंड), स्वाति मिश्रा व आकांक्षा त्रिपाठी आदि की प्रस्तुतियां भी प्रस्तावित हैं।

पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा मेले में शास्त्रीय संगीत (ध्रुपद, खयाल), वाद्य संगीत (सितार, सरोद, बांसुरी, पञ्चनाद, वाद्यवृंद), शास्त्रीय नृत्य एवं नृत्य-नाटिका (कथक, ओडिसी), लोकनृत्य (ढेढिया, करमा, मयूर, फरुवाही, अवध लोकनृत्य, फूलों की होली, पाई डण्डा), भजन, कबीर वाणी, सुंदरकांड, शंख वादन, शास्त्रीय, उप-शास्त्रीय गायन, भजन व देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां कराई जाएंगी।

इसके लिए मेला क्षेत्र में विभाग का पंडाल लगाया गया है। जयवीर सिंह ने कहा कि संस्कृति निदेशालय द्वारा आयोजित ये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हमारी शास्त्रीय एवं लोक परंपराओं को आध्यात्मिक चेतना से जोड़ते हुए जनमानस में संस्कार, समरसता और सांस्कृतिक गौरव का भाव जागृत करेंगी। इन कलाकारों की प्रस्तुतियां लोक, भक्ति, शास्त्रीय एवं समकालीन संगीत की विविध विधाओं के माध्यम से माघ मेले की सांस्कृतिक संध्याओं को विशेष रूप से आकर्षक, भावपूर्ण व स्मरणीय बनाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button