प्रमोशन छोड़ विराट के पास पहुंचीं अनुष्का, हाथों में हाथ डाले खूब की शॉपिंग

अनुष्का शर्मा जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में दिखाई देंगी। 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म से पहले अनुष्का शर्मा कुछ जगहों पर प्रमोशन के लिए भी गईं, लेकिन ऐसा लग रहा है उन्होंने फिल्म प्रमोशन के काम से कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले रखी है और पति विराट कोहली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में बिजी हैं। ऐसे में बीते 11 दिसंबर को अनुष्का की पहली मैरिज एनिवर्सरी थी। एनिवर्सिरी सेलिब्रिट करने के लिए वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं। दोनों को पर्थ में घूमते हुए स्पॉट किया गया। जहां अनुष्का ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी थी तो वहीं विराट सैंडो में नजर आए।
विराट और अनुष्का ने साथ में ढेर सारी शॉपिंग की। दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए। दोनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज चैम्प कोहली पर शेयर की गई हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर्थ में स्पॉट किए गए।’
वहीं, एनिवर्सिरी के दिन ये कपल शाम को वक्त निकालकर Lakeshore झील के किनारे पहुंचा। जहां उन्होंने डॉल्फिन के साथ रोमांटिक अंदाज में पहली एनिवर्सिरी मनाई। विराट ने अनुष्का के लिए खास इंतजाम किए थे। इस इंतजाम को करने वाले ऑर्गनाइजर ने इंस्टाग्राम पर झील की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर शेयर करते हुए ऑर्गनाइजर ने लिखा कि ‘हमारे लिए ये सम्मान की बात है कि हमने पहली एनिवर्सिरी के लिए इंतजाम किए। शाम को इस दौरान डॉल्फिन भी बाहर आ गईं।’