प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज से आरंभ होगा सेवा पखवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को खास बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने विशेष तैयारी की है। दिल्ली सरकार बुधवार से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी, जिसके तहत पहले दिन से उद्घाटन, शिलान्यास और जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत होगी। दिल्ली सरकार की कार्यसूची के अनुसार, बुधवार को कर्त्तव्य पथ पर वॉक एंड हेल्थ कैंप से सेवा पखवाड़े का आगाज होगा।

त्यागराज स्टेडियम में पांच बड़े अस्पताल गुरु गोबिंद सिंह, संजय गांधी मेमोरियल, आचार्य श्री भिक्षु, भगवान महावीर और श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के नए ब्लॉकों का उद्घाटन किया जाएगा। बुराड़ी में 150 डायलिसिस मशीनें, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और नेहरू बाल चिकित्सालय में डीईआईसी सेंटर की शुरुआत होगी। टीबी उन्मूलन के लिए विशेष अभियान और ऑर्गन ट्रांसप्लांट पोर्टल भी लॉन्च होगा।

दिल्ली सरकार के अनुसार, शुक्रवार को तीन नए पाठ्यक्रम साइंस ऑफ लिविंग, नीव और नरेंद्र मोदी सागा शुरू किए जाएंगे। 29 सितंबर को सीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन होगा, जबकि प्राथमिक कक्षाओं के लिए ‘निपुण संकल्प’ योजना लागू की जाएगी। हिरण कुदना में 200 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक भी इसी पखवाड़े में बनकर तैयार होगा। 23 सितंबर को नई अंतरराज्यीय बसें और पीओएस मशीनें शुरू होंगी और 28 सितंबर को 100 नई बसें और रूट रेशनलाइजेशन योजना लॉन्च होगी। दिल्ली जल बोर्ड 30 सितंबर को ओखला में 564 एमएलडी का एसटीपी शुरू करेगा। कोंडली, केशोपुर, यमुना विहार, नरेला और नांगलोई समेत कई इलाकों में अपशिष्ट जल संयंत्र और सीवर लाइन प्रोजेक्ट शुरू होंगे।

शनिवार को दिल्ली सचिवालय से ड्रेनेज मास्टर प्लान का अनावरण होगा। नंद नगरी में 175 करोड़ रुपये का फ्लाईओवर और राजपूताना राइफल्स के लिए फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास होगा। समाज कल्याण विभाग आईजीआई स्टेडियम में वृद्धावस्था पेंशन नामांकन (50,000 लाभार्थी) और देखभालकर्ताओं के लिए सहायता योजना शुरू करेगा। तीमारपुर में नेत्रहीन छात्राओं का छात्रावास, पश्चिम विहार में वृद्धाश्रम और नरेला में अटल आशा होम का उद्घाटन होगा। नरेला में फायर स्टेशन और 24 क्विक रिस्पांस व्हीकल शुरू होंगे। कला एवं संस्कृति विभाग 19 सितंबर को 1000 मास पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करेगा।

एनडीएमसी आयोजित करेगा विकसित भारत के रंग, कला के संग कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) विकसित भारत के रंग, कला के संग कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। यह आयोजन 19 सितंबर को कर्तव्य पथ लॉन में होगा। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि यह कार्यक्रम सेवा पर्व की शृंखला का हिस्सा है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता होगी 10 किलोमीटर लंबी कैनवस पेंटिंग, जिसे 12,500 से अधिक पंजीकृत कलाकार, वरिष्ठ पेंटर, पद्मविभूषण- पद्मश्री सम्मानित कलाकार और विद्यार्थी मिलकर बनाएंगे। इसे दुनिया की सबसे बड़ी सामूहिक कला कृति बनाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

महिलाओं की होगी स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, लगेंगे रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से शुरू होने वाले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत एम्स और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी महिलाओं और बच्चों की स्क्रीनिंग
होगी। वहीं, कर्तव्य पथ पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा ।

एम्स के धानुकी प्रतीक्षा हॉल गेट नंबर तीन के पास स्क्रीनिंग, जांच और काउंसलिंग सहित कई दूसरी गतिविधियां आयोजित होंगी। महिलाओं के ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, टीबी की जांच, ईएनटी से संबंधित बीमारियों व आंखों की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही मोटापे की समस्याओं को लेकर जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी किया है। सुबह सात बजे से शिविर का शुभारंभ होगा। जिसमें एक हजार यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।

उधर, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने और महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग का आह्वान किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी ने कहा, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा शुरू कर रहे हैं। यह अभियान मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सुबह छह बजे सफाई अभियान के साथ शुरू होगा। ब्यूरो

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लॉन्च हुआ विशेष गीत
दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विशेष गीत ‘नमो प्रगति दिल्ली-बाल स्वर से राष्ट्र स्वर तक’ को लॉन्च किया। यह गीत दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने तैयार किया है। जिसमें भारत की विविध भाषाओं के स्वर शामिल हैं और जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को समर्पित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गीत केवल संगीत नहीं बल्कि बच्चों की भावनाओं और राष्ट्र की सामूहिक चेतना का प्रतीक है। कार्यक्रम में 50 से अधिक सरकारी विद्यालयों ने सक्रिय भागीदारी की। करीब 400 छात्रों ने इस गीत की रिकॉर्डिंग, लेखन, संगीत, नृत्य, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में योगदान दिया। इसके अलावा बच्चों ने 300 से अधिक हस्तनिर्मित शुभकामना कार्ड भी तैयार किए जिन्हें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि ये सभी कार्ड और गीत वह स्वयं प्रधानमंत्री तक पहुंचाएगी। इस दौरान उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button