हांग कांग: प्रदर्शनकारियों चाकू से काटा नेता का कान

सरकार के विरोध में हांग कांग में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 22 हफ्तों से प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। मगर, शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ यह प्रदर्शन अब दिनों-दिन ज्यादा हिंसक होता जा रहा है। रविवार को एक मॉल में घुसे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें चाकू लिए एक एक शख्स ने कई लोगों को घायल कर दिया और एक स्थानीय नेता का कान चाकू से काट दिया।

ताइकु शिंग के पूर्वी उपनगर सिटीप्लाजा में एक मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस के साथ आमने-सामने आ गए और उनके बीच संघर्ष हो गया। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने मॉल में शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करने के बाद एक रेस्तरां में तोड़फोड़ की थी। सफेद टी-शर्ट में पहने एक व्यक्ति के बारे में माना जा रहा है कि उसने मॉल में चाकू बाजी की थी।

उसके साथ ही मॉल में मौजूद कई लोग घायल हो गए, जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने लाठी से पीटा था। एक अन्य व्यक्ति मॉल के बाहर फुटपाथ पर खून से लथपथ पड़ा था। डेमोक्रेटिक डिस्ट्रिक्ट काउंसलर एंड्रयू चिउ भी इस हमले में घायल हो गए थे और उनके कान से खून टपक रहा था। डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद जेम्स ने संवाददाताओं को बताया कि चाकू बाज ने चिउ के कान का हिस्सा काट दिया और अन्य लोगों पर भी चाकू से वार किए थे।

इमरान खान ने कुर्सी नहीं छोड़ी तो वो पूरा पाकिस्तान बंद करा देंगे मौलाना फजलुर रहमान: पाक

उन्होंने कहा कि अन्य घायल चिउ की तुलना में अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे। मॉल के बाहर जमीन पर एक चाकू पड़ा हुआ था। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है, जो नारेबाजी कर रहे थे और पुलिस की क्रूरता का जिक्र करने के लिए ‘ब्लैक पुलिस’ चिल्ला रहे थे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ताइकू शिंग में ईस्ट होटल के बाहर आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने पत्रकारों पर मिर्ची स्प्रे का भी इस्तेमाल उस वक्त किया, जब वे पुलिस के काफी करीब थे। इसके साथ ही एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button