सीएए: प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए किया गया है ये बड़ा इंतजाम, पुलिस ने…

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं अब दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 4-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.
गुरुग्राम से दिल्ली आ-जा रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इस वजह से गुरुग्राम में 4-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. सुबह से साइबर सिटी में दिल्ली बॉर्डर से लेकर गुरुग्राम के रास्तों पर भारी जाम है. भारत बंद को लेकर एहतिहातन दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सील कर दिया था. बॉर्डर को खोल दिया गया, लेकिन जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है. इस वजह से जाम लग गया है.
CAA के खिलाफ आज भारत बंद, बेंगलुरु-चेन्नई-मुंबई से आई ये बड़ाई खबर
वहीं दिल्ली पुलिस ने बिना किसी जानकारी के गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की. जिसके चलते हजारों वाहन जाम में फंसे हैं. भारी जाम को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी है. वहीं जाम के चलते वाहनों को डायवर्ट भी किया जा रहा है. जाम के मध्यनजर वाहनों को केएमपी मार्ग से जाने के लिए डायवर्ट किया जा रहा है.
बता दें कि हजारों लोग हर रोज दूसरे राज्यो में जाने के लिए गुरुग्राम से दिल्ली का सफर करते हैं. जाम से आपातकालीन सेवा, एम्बुलेंस, हवाई सेवा इस्तेमाल करने वाले लोग भी फंसे है.