प्रतिस्पर्धा विधि समीक्षा समिति गठित
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर | सरकार ने बदले हुए व्यावसायिक माहौल के अनुरूप कानून सुनिश्चित करने के लिए प्रतिस्पर्धा विधि समीक्षा समिति का गठन किया है। इस बाबत घोषणा रविवार को की गई। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि समिति बदले हुए व्यावसायिक माहौल के मद्देनजर प्रतिस्पर्धा कानूनों की समीक्षा करेगी और जरूरी बदलाव के लिए सुझाव देगी।
मंत्रालय ने कहा, “सरकार का मकसद मजबूत आर्थिक बुनियाद की समकालीन जरूरतों के अनुरूप कानून सुनिश्चित करना है। इसलिए सरकार ने प्रतिस्पर्धा कानून की समीक्षा के लिए प्रतिस्पर्धा विधि समीक्षा समिति का गठन किया है।”
समिति में कॉरपोरेट कार्य सचिव, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के चेयरपर्सन, भारतीय ऋणशोधन अक्षमता व दिवालिया बोर्ड के चेयपर्सन, खेतान एंड कंपनी के हैग्रीव खेतान, शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी से अधिवक्ता पल्लवी शार्दुल श्रॉफ, पूर्व आईएएस अधिकारी एस. चक्रवर्ती, दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स के प्रोफेसर आदित्य भट्टाचार्य और कॉरपोरेट कार्य संयुक्त सचिव (प्रतिस्पर्धा) शामिल हैं।
समिति अपनी पहले बैठक की तिथि से तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।
The post प्रतिस्पर्धा विधि समीक्षा समिति गठित appeared first on Viral News.